नशे के सौदागरों पर पुलिस का प्रहार, स्मेक की तस्करी करते 2 आरोपी पकड़ाए, 1 फरार!

1477

नशे के सौदागरों पर पुलिस का प्रहार, स्मेक की तस्करी करते 2 आरोपी पकड़ाए, 1 फरार!

Ratlam : जिले की थाना आलोट पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर स्मेक की तस्करी करते 2 आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपी असलम (33) पिता बाबु खां लखारा निवासी बड़ा मालीपुरा जावरा व मोईन (23) पिता कल्लू मेव मुसलमान निवासी रतलामी गेट जावरा हैं।

पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास 20 ग्राम स्मैक जिसकी अनुमानित कीमत 40 हजार रुपए हैं और 1 सुजुकी मोटरसाइकिल क्रमांक MP 11 C 6088 कीमत 10 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन पर अपराध क्रमांक 206/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से फरार आरोपी सलमान लाला निवासी चाचरनी थाना डग जिला झालावाड राजस्थान व मादक बेचने वाले आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही हैं।

आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गाडरीया, सउनि अशोक चौहान, अभिनन्दन, अंकित काला, आदिल, बाबुलाल मालवीय, कोदरसिंह चारेल, कमलेश भण्डारी, सुरेन्द्र सिंह, कमल सिंह, थामस भाभर, गोविंद राम कडोदिया का योगदान रहा।