Police Attacker Caught : पुलिस पर हमला करने वाला श्मशान में छुपा, साधु बना, पर हत्थे चढ़ ही गया

आठ महीने बाद आरोपी को पुलिस ने सतना से गिरफ्तार किया

735
Police Attacker Caught

Police Attacker Caught : पुलिस पर हमला करने वाला श्मशान में छुपा, साधु बना, पर हत्थे चढ़ ही गया

Indore : राऊ में दो पुलिसकर्मियों पर हमला करके फरार हुए ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने सतना से गिरफ्तार किया है। आरोपी आठ माह से पुलिस को चकमा दे रहा था। उस पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित था।

पुलिस पर हमला करने के बाद वह उज्जैन के श्मशान घाट में छुपकर रहने लगा। इसके बाद संत का चोला ओढ़कर मंदिरों में घूमा।

यहां काफी समय रहने के बाद गुवाहाटी, अयोध्या, असम, मथुरा सहित कई धार्मिक स्थानों में घूमता रहा। आरोपी खुद को देवी का भक्त बताता था। वह देवी को अपने खून का तिलक लगाता था।

घटना वाले दिन भी वह देवी को अपना खून अर्पित कर रहा था, लेकिन उसे लोगों ने रोक टोक कर दी। जिसके चलते वह उत्तेजित भी हो गया था।

उज्जैन में भी वह श्मशान में देवी को खून से तिलक लगाता था।

डीसीपी जोन-1 अमित तोलानी के मुताबिक पिछले साल सितंबर में राऊ थाने के एएसआइ अमिन खान और प्रधान आपक्षक अजय पर शिवनंदन पुत्र रामचरण पटेल निवासी इटमा अमरपाटन सतना ने चाकू से हमला दिया था।

घटना के मुताबिक 13 सितंबर 2021 को राऊ थाने के पुलिसकर्मियों को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि नखराली ढाणी के पास एक बदमाश चाकू लहरा रहा है। जब पुलिसकर्मी उसे पकड़ने पहुंचे तो वह उन पर ही हमला करके खेतों के रास्ते फरार हो गया था।

पुलिस ने दो दिन तक इंदौर के आसपास के डेरों में उसकी(Police Attacker Caught)तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।

शुरूआती जानकारी में आरोपी का नाम शिवनंदन पिता रामचरण पटेल निवासी ग्राम इटमा, सतना पता चला था। आरोपी ट्रक चालक है। पुलिस ने उसके मालिक की जानकारी निकाली, जिसमें पता चला कि वह गाड़ी पर भी नही पहुंचा।

होटल-ढाबों में की तलाश

पुलिस ने आरोपी की होटल-ढाबों में तलाश की। लेकिन, वह नहीं मिला। करीब आठ माह तक पुलिस अलग-अलग लोकेशन मिलने पर महाराष्ट्र और गुजरात में भी उसे तलाशती रही, पर आरोपी की जानकारी नहीं लगी।

इसके बाद आरोपी के फोटो धर्मशाला और बस स्टैंड के आसपास चस्पा कर 10 हजार के इनाम की घोषणा भी की गई। लेकिन शिवनंदन की जानकारी नहीं मिल सकी।

श्मशान घाट में छुपा रहा

आरोपी ने कबूला कि पुलिसकर्मी मोहम्मद अमीन और अजय पर हमला करने के बाद वह यहां से उज्जैन स्थित श्मशान घाट में जाकर रहने लगा।

यहां काफी समय रहने के बाद गुवाहाटी, अयोध्या,असम,मथुरा सहित कई धार्मिक स्थानों में घूमता रहा।

ट्रक चालक होने के चलते वह सबसे जान पहचान बना लेता था। इसके चलते उसे आने-जाने में दिक्कत नहीं हुई। इस बीच पुलिस को उसके परिवार के पास सतना पहुंचने की जानकारी लगने पर उसे गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया।

Panchayat Elections In Ratlam: पंचायत निर्वाचन को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी