Police Balmitra Program : ‘पुलिस बालमित्र’ कार्यक्रम के तहत स्टूडेंट्स को इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम का भ्रमण कराया!

112

Police Balmitra Program : ‘पुलिस बालमित्र’ कार्यक्रम के तहत स्टूडेंट्स को इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम का भ्रमण कराया!

स्टूडेंट्स ने डायल-100 सेवा और सीसीटीवी सर्विलांस के साथ पुलिस की कार्यप्रणाली समझी!

Indore : पुलिस व जनता में बेहतर समन्वय एवं लोगों में सामाजिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस बालमित्र /स्टूडेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत बच्चों में पुलिस के प्रति सकारात्मक व स्वच्छ छवि निर्माण के लिए कार्यवाही के लिए निर्देश दिए हैं। इस तारतम्य में पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में इंदौर पुलिस ने समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्टूडेंट्स व आम नागरिकों को पुलिस की सेवाओं से परिचित कराने के साथ ही सामान्य जानकारी व सामाजिक बातों के प्रति जागरूक करने के लिए नए प्रयास किए हैं।

इस कड़ी में बुधवार को पुलिस उपायुक्त अंकित सोनी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा) प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त (कंट्रोल रूम) सुभाष सिंह व कंट्रोल रूम के अन्य पुलिस अधिकारियेां ने रैनेसां यूनिवर्सिटी के फोरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं को पलासिया चौराहा स्थित पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर का भ्रमण कराया।

पुलिस अधिकारियों ने स्टूडेंट्स को पुलिस कमिश्नर ऑफिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। डायल-100, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, 112-इमरजेंसी एप्लिकेशन और पुलिस की विभिन्न हेल्पलाइन के बारे में समझाया गया।
कंट्रोल रूम इंचार्ज, एसीपी सुभाष सिंह, निरीक्षक (रेडियो) इंदल सिंह पंडितिया, सउनि ललित अवचरे, आरक्षक देवेश शर्मा ने स्टूडेंट्स को डायल-100 की विभिन्न जानकारी देते हुए बताया कि आप घर बैठे किसी भी पुलिस संबंधित समस्या की शिकायत डायल-100 पर कर सकते है।

इसके साथ ही डायल-100 की नई व्यवस्था ने अब सभी प्रकार की आपात स्थितियों के अपराधो को रिपोर्ट करने पर आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। वाहन चोरी और दुर्घटना होने पर संबन्धित थाने मे लिखित आवेदन देकर जांच अधिकारी के साथ आकर कंट्रोल मे सीसीटीवी सर्विलेंस सेवा केंद्र मे सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी देख सकते हैं। साथ ही सभी को साइबर अपराधों एवं नशे के दुष्परिणामों के बारे में भी जागरूक किया गया।