पुलिस ने किया अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, 12 देशी कट्टे और बड़ी मात्रा में हथियार बनाने का सामान जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

193

पुलिस ने किया अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, 12 देशी कट्टे और बड़ी मात्रा में हथियार बनाने का सामान जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 12 अवैध हथियार, तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, साथ ही बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का सामान भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।

इसके साथ ही अवैध हथियार बेचने और खरीदने वालों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अवैध हथियार बनाने वाला मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है, जिसपर पुलिस द्वारा दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया को 21 अक्टूबर को सूचना प्राप्त हुई थी कि अमलहड़ी गांव के तिराहे पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अवैध हथियार बेचने के लिए खड़ा हुआ है।

जब सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तो होंडा शाइन मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति बैग टांगे हुए खड़ा था जिसको पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। उसके बैग से एक 32 बोर का देसी कट्टा, 315 बोर के तीन देसी कट्टे एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ रूपावही गांव में ही अवैध हथियार बनवाने का काम करता है, जिन्हें स्थानीय लोगों को ही खपाया जाता है। आरोपियों द्वारा ग्रामीण किसान से 20 हजार रुपये प्रति माह में जगह ली गई थी साथ ही 50 हजार रुपये प्रति माह में उत्तर प्रदेश के किशनी से अवैध हथियार बनाने वाला कारीगर बुलवाया गया था।

आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह उत्तर प्रदेश के इटावा मैनपुरी और एटा जिलों से फुटकर में अवैध हथियार बनाने का सामान खरीदते थे। उनके द्वारा 19 सितंबर को अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री शुरू की गई और अभी तक कुल 22 देसी कट्टे बनाए गए जिनमें से साथ देसी कट्टे अलग-अलग लोगों को आरोपियों द्वारा बेचे गए पुलिस द्वारा अवैध हथियार खरीदने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

साथ ही अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि कट्टे बनाने वाला कारीगर उत्तर प्रदेश के किशनी का शातिर बदमाश है और उसे पर उत्तर प्रदेश में कई मामले दर्ज हैं पुलिस अधीक्षक द्वारा कट्टे बनाने वाले कारीगर पर दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। साथ ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश भी पुलिस द्वारा की जा रही है।