पुलिस ने 8 करोड़ का 13 किलो गोल्ड पकड़ा, 2 आरोपी पकड़ाए

मामला अब इन्कम टैक्स और जीएसटी विभाग को

6087

पुलिस ने 8 करोड़ का 13 किलो गोल्ड पकड़ा, 2 आरोपी पकड़ाए

Ratlam : मुखबिर से मिली सूचना पर शहर की स्टेशन रोड पुलिस ने स्टेशन रोड क्षेत्र में नाकाबंदी कर 100 से ज्यादा पार्सल में पैक 13 किलो गोल्ड पकड़ा है। बता दें कि शनिवार की अलसुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि 2 युवक ट्रेन द्वारा मुंबई से रतलाम सोना लेकर आ रहे हैं।

WhatsApp Image 2023 09 09 at 19.14.52

सूचना पर पुलिस ने स्टेशन रोड और क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुए चेकिंग के दौरान एक्टिवा पर जा रहे 2 युवकों को रोका और उनके पास एक ट्राली बेग को चेक किया तो अंदर एक बैग और था जिसकी चेकिंग करने पर उसमें 100 से ज्यादा पार्सल सोने के मिले, जिनका वजन 13 किलो था।

WhatsApp Image 2023 09 09 at 16.45.44

इस पकड़े गए सोने की कीमत लगभग 8 करोड़ है। यह पकड़ाया सोना आरोपी कहाँ ले जा रहे थे इनके बिल और जीएसटी के बारे में पूछताछ की जा रही है।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, मयूर खंडेलवाल (आईपीएस अधिकारी)-

पकड़ाए युवकों का नाम सुभाष वर्मा पिता शैतानराम वर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रामपुरा तहसील श्रीमाधोपुर जिला सीकर राजस्थान, प्रवीण सैनी पिता रामनिवास सैनी महेंद्रगढ़ हरियाणा है। मामले की सूचना पुलिस ने इन्कम टैक्स एवं जीएसटी विभाग को दी है, वह इस गोल्ड की जानकारी लेंगे।

WhatsApp Image 2023 09 09 at 16.45.44 1

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

आरोपियों से 13 किलो सोना पकड़ा है यह मुंबई से कहाँ से लेकर आए और कहाँ देने जा रहे थे इसकी पूछताछ की जा रही है। पकड़ाया सोना बिल का है या बगैर बिल का इसके लिए हमने इन्कम टैक्स एवं जीएसटी विभाग को सूचना दी है।पकड़ाए सोने की कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए है।
मयूर खंडेलवाल
आईपीएस अधिकारी