MCX का सट्टा करते 2 आरोपी को पुलिस ने मौके पर पकड़ा

1899

MCX का सट्टा करते 2 आरोपी को पुलिस ने मौके पर पकड़ा

 

Ratlam : बुधवार को शहर की थाना माणकचौक पुलिस ने एमसीएक्स (MCX) का सट्टा करने वाले सटोरियों की विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को मौके से पकड़ा।इन सटोरियों से 1 रियलमी कम्पनी का मोबाइल,1 पुरानी डायरी जिसमें लाखों रुपए का हिसाब,1 ब्लेक कलर का सेमसंग कम्पनी का लैपटॉप मिलें।

 

इन पकड़ाए आरोपी के नाम सनी 40 उर्फ बंटी पिता लक्ष्मीनारायण राजोरा,43 तेजानगर,विशाल उर्फ लाला पिता स्वर्गीय अशोक दुग्गड निवासी भरावा की कुई हैं।