मोबाइल पर बात करने वाले 477 को पुलिस ने पकड़ा

1245

Indore : मोबाइल पर बात करते हुए कार और बाइक चलाते 477 वाहन चालकों के विरुद्ध पिछले सप्ताह यातायात प्रबंधन पुलिस ने कार्यवाही की। साथ ही रेड लाइट उल्लंघन के पुराने लंबित ई-चालानों की वसूली भी की गई।

पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन महानगर इंदौर महेश चंद जैन ने यातायात प्रबंधन पुलिस के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों को रोककर उनके द्वारा रेड लाइट उल्लंघन के पुराने ई-चालान का रिकार्ड निकलवाए और ऐसे गैर जिम्मेदार वाहन चालकों द्वारा एक और नई गलती पर लंबित सभी ई-चालानों का व वाहन चलाते मोबाइल फोन इस्तेमाल करने पर समन शुल्क मौके पर जमा करवाएं।

यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा शुरू किए गए इस विशेष अभियान के तहत वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात प्रबंधन पुलिस की सभी टीमों ने अपने-अपने थानावार यातायात प्रबंधन क्षेत्र के चौराहों पर बेहतर यातायात व्यवस्था के साथ-साथ ऐसे गैरजिम्मेदार वाहन चालकों को रोककर वैधानिक कार्यवाही की गई जो वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल कर स्वयं तथा दूसरों का जीवन संकट में डाल रहे थे।

25 अप्रैल से 1 मई तक यातायात प्रबंधन विशेष अभियान के तहत 477 वाहन चालकों के चालान किए। वाहन चालकों द्वारा रेड लाइट उल्लंघन के पुराने रिकार्ड को निकलवाकर समन शुल्क राशि भी मौके पर जमा करवाई गई। यह अभियान आगे भी सतत जारी रहेगा।