महाराष्ट्र ले जा रहें 9 गोवंश को पुलिस ने पकड़ा

817

महाराष्ट्र ले जा रहें 9 गोवंश को पुलिस ने पकड़ा

Ratlam : पिक अप में 9 गोवंश क्रूरता पुर्वक ठूंस-ठूंसकर भरे थे।इन्हें तिरपाल से ढंककर अवैध रूप से धुलिया महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था।पुलिस ने गोवंश को गौशाला छुड़वाया और पिकअप ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।पिकअप ड्राइवर ने अपना नाम अर्जुन पिता मोहन लाल शर्मा निवासी आगर-मालवा बताया। पुलिस ने पिकअप जप्त कर अर्जुन को गिरफ्तार किया।वहीं मौके से एक अन्य व्यक्ति क्लीनर साइड से भाग निकला।पुलिस उसकी तलाश कर रही हैं।

*पुलिस टीम जिन्होंने पकड़ा वाहन*
हाटपिपलिया चौकी प्रभारी राजेश मालवीय, सउ निरीक्षक भानु प्रताप पुरोहित,मानालाल दसोरिया सहित जाकिर खान,राहुल उपाध्याय, रोहताश जाट,राकेश मोरी, अंकित प्रजापत,प्रताप सिंह आदि का सहयोग रहा।

*क्या कहती है थाना प्रभारी*
हाटपिपलिया चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ताल तरफ से पिकअप में गोवंश को तिरपाल से ढक कर ले जाया जा रहा है।पुलिस ने तुरंत नाकेबंदी की और ताल तरफ से आ रही पिकअप को रोका।उसकी तलाशी ली तो पिकअप में 9 केड़े भरे थे।
*थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दे*