पुलिस ने 24 लाख के दो-दो हजार रूपये के counterfeit notes का जखीरा पकड़ा

591
counterfeit notes

पुलिस ने 24 लाख के दो-दो हजार रूपये के counterfeit notes का जखीरा पकड़ा 

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

24 लाख के दो-दो हजार रूपये का नकली नोटों (counterfeit notes) का पुलिस ने जखीरा पकड़ा, गुजरात के बडौदा से इन्दौर खपने जा रहे थे नकली नोट, बड़ौदा निवासी मुख्य आरोपी मो सलीम और कार चालक अजहर हिरासत में, आरोपी के घर से नकली नोट बनाने की कलर प्रिन्टर, स्कैनर, कटर जप्त, हवाला में खपाने की

खरगोन: खरगोन जिले की कसरावद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बाजार ने खपने जा रहे 24 लाख रूपये के दो दो हजार रूपये नकली नोटों (counterfeit notes)का जखीरा पकड़ा।

counterfeit notes

बड़ौदा गुजरात से आरोपी नकली नोट इन्दौर लेकर जा रहे थे इस दौरान कसरावद पुलिस ने स्विफ्ट कार चैकिंग के दौरान मुख्य आरोपी मो सलीम सहित कार चालक अजहर दोनों निवासी बड़ौदा को हिरासत में लेकर नकली नोट जप्त किये।

दोनो आरोपीयो से पूछताछ के बाद टीआई वरूण तिवारी की अगुवाई में कसरावद पुलिस ने बडौदा से आरोपी मोहम्मद सलीम के घर से नकली नोट बनाने की कलर प्रिन्टर, स्कैनर, कटर सहित बडी मात्रा में नकली नोट (counterfeit notes) बनाने की सामग्री और अधबने नोट भी जप्त किये है।

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया के सामने नकली नोट पकड़ने की घटना का खुलासा किया।

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि 31 अक्टूबर को कसरावद टीआई वरूण तिवारी को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध कार आ रही है। चैकिंग के दौरान कार से 24 लाख रूपये के नकली नोट बरामद किये गये।

आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी सलीम के बड़ौदा घर से नकली नोट बनाने की कलर प्रिन्टर, स्कैनर, कटर सहित बड़ी मात्रा में नकली नोट बनाने की सामग्री और अधबने नोट भी जप्त किये गये है। आरोपी बड़ौदा से इन्दौर नोट लेकर जा रहे थे।

ई-आॅफिस ने बढ़ाई सुरक्षा की चिंता, गोपनीय दस्तावेज फिजिकल भेजे जाएंगे 

download 7

आशंका है कि नकली नोटों (counterfeit notes) को हवाला में खपाने की तैयारी थी। पूछताछ की जा रही है इन्दौर में किसी व्यक्ति से सम्पर्क में थे। विवेचना की जा रही है।

प्रारम्भिक जाँच में मुख्य आरोपी सलीम के जयपुर, मुम्बई दिल्ली सहित बडे बडे शहरो में सम्पर्क की जानकारी सामने आ रही है। रिमांड लेकर पूछताछ जारी है। फिलहाल हवाला में नकली नोट खपाना प्रतित हो रहा है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, एसपी सिद्धार्थ चौधरी-

 

CM की VC के लिए माफियाओं की जानकारी से अपडेट होंगे SP