व्यवसायी से तीस लाख रुपए फिरोती की मांग करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा

1571

व्यवसायी से तीस लाख रुपए फिरोती की मांग करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

जिले के बड़ावदा में रहने वाले हार्डवेयर व्यवसायी ताहिर हुसैन को अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल काल कर धमकाते हुए 30 लाख की मांग करने वाले 5 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली।

एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि फिरोती के जरिए लाखों रुपए वसूलने की बात सामने आई तो
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार के निर्देशन में दो टीमें बनाई गई।इस तरह पुलिस टीम,सायबर सेल,आधुनिक सूचना तकनीक और मुखबिर की सूचना पर अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली।

आरोपीयों ने व्यवसायी को धमकाने के लिए फर्जी सिम, मोबाइल और धमकाने के लिए नकली पिस्टल का इंतजाम किया,और इनमें से एक आरोपी ने मोबाइल लगाकर हार्डवेयर व्यवसायी ताहिर हुसैन को धमकाया और तीस लाख रुपए की मांग की।
बता दें कि पुलिस द्वारा पकड़े गए एक आरोपी पर रतलाम के माणकचौक थाने में 2021 धारा 363,366 में अपराध दर्ज हैं।पुलिस ने आरोपियों से दो मोबाइल फोन,4 सीम और पिस्टल जैसा दिखाई देने वाला लाइटर जप्त किया हैं।
धराएं गए आरोपी
01-गिरोह का मुख्य आरोपी इस्माइल पिता असलीम मेवाती 23 वर्ष, ग्राम ललियाना बड़ावदा
02-अरबाज पिता फरीद शाह 23 वर्ष, बड़ावदा
03-शाहरुख पिता जाफर मेवाती 26 वर्ष जबरन कॉलोनी नागदा
04-आलम पिता लियाकत खां मेवाती 29 वर्ष आलोट
05-दशरथ पिता रामलाल मालवीय 19 वर्ष डे़लवाडी थाना झार्डा उज्जैन
सराहनीय भूमिका
का.नि.मनोज सिंह जादौन,उनि कांतिलाल सोनार्थी,अलेक्जेंडर, ओमप्रकाश जाट, जयंती लाल पाटीदार,भूपेन्द्र,विवेक,कमल गुर्जर,श्रीकांत,श्रवण सिंह भाटी, मनमोहन शर्मा,विपुल भावसार,मयंक व्यास।

Author profile
WhatsApp Image 2022 01 29 at 4.46.12 AM
रमेश सोनी

पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।