टोल प्लाजा प्रबन्धक व कर्मचारियों को धमकाने वाले गुण्डे शुभम गुर्जर, उसके साथियों को पुलिस ने पकड़ा!

1372

टोल प्लाजा प्रबन्धक व कर्मचारियों को धमकाने वाले गुण्डे शुभम गुर्जर, उसके साथियों को पुलिस ने पकड़ा!

Ratlam : जिले के बिलपांक थाना अंतर्गत स्थित टोल प्लाजा के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों को 18-अगस्त- 23 को गुण्डे शुभम गुर्जर व उसके अन्य साथियों द्वारा टोल मैनेजर व कर्मचारीयों के साथ गाली-गलौच, मारपीट करने, अवैध वसूली व अवैध पिस्टल से धमकाने के मामले में फरियादी कि रिपोर्ट पर बिलपांक थाने पर अपराध क्रमांक 79/12.02.2024 धारा 427, 294, 506, 323, 452, 147, 148, 327, 506 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर बिलपांक थाना प्रभारी प्रिती कटारे ने टीम का गठन करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम को निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने शुभम गुर्जर व उसके साथियों के ठिकानों पर निरंतर दबिशे दी थी। मामले में 14.फरवरी.2024 को शुभम गुर्जर के साथी आरोपी आशीष शर्मा निवासी बिलपांक, बन्टी शर्मा निवासी दन्तोडिया, देवेन्द्र सिंह सोनगरा निवासी झरखे़ड़ी को गिरफ्तार किया गया था। जो सभी आज भी रतलाम की जिला जेल में बन्द हैं।

पुलिस टीम ने घटना के मुख्य आरोपी शुभम गुर्जर पिता गोवर्धनलाल गुर्जर निवासी जमुनिया व उसके साथी आरोपी राजवीर पिता गोवर्धनलाल गुर्जर निवासी जमुनिया, गौरव पिता कन्हैयालाल गुर्जर निवासी मार्तण्डगंज, अर्जुन पिता भगवान सिंह खारीवाल निवासी मुलथान को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी बिलपांक प्रीति कटारे, सउनि रुपसिंह शक्तावत, सउनि राजेन्द्र जगताप, ईश्वर सिंह राठौर, रवि डामोर, माखन सिंह, हेमन्त यादव, संजय सोनी, अमित यादव, विजय कोगे, खिलाड़ी जाट, पप्पू चौहान की सराहनीय भूमिका रही।