पुलिस ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब, दो आरोपी गिरफ्तार

381

पुलिस ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब, दो आरोपी गिरफ्तार

 

राजेश चौरसिया

 

छतरपुर: सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा आगामी चुनाव के मद्देनजर अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में सिविल लाइन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया गया है कि सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा लाखों रुपए की अवैध शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही की गई है।

 

थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्रसाल नगर के पीछे स्थित कचरा प्रसंस्करण केन्द्र के पास कुछ शराब तस्कर मौजूद हैं और झाडिय़ों में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपियों को दबोच लिया। मौके पर पुलिस को गोआ कंपनी की 35 पेटी अवैध शराब मिली है, जिसे जप्त कर लिया गया है। जप्त शराब की कीमत करीब 2 लाख रुपए है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।