Police Caught the Biggest Cricket Bet in Indore: 23 लाख नगद और 80 लाख का सोना जब्त, करोड़ों का हिसाब भी मिला

748

Police Caught the Biggest Cricket Bet in Indore: 23 लाख नगद और 80 लाख का सोना जब्त, करोड़ों का हिसाब भी मिला

इंदौर – इंदौर में द्वारकापुरी पुलिस ने विश्वकप क्रिकेट में सट्टे को लेकर सबसे बड़ी कार्यवाही की है। इतनी बड़ी मात्रा में नगदी और सोना कभी नही मिला है।

पुलिस को 22 लाख 80 हजार रुपए नगद, 80 लाख रुपए कीमत का सवा किलो सोना सहित करोड़ो रुपए का हिसाब मिला है। मौके से एक आरोपी पुलिस के हत्थे आया है जिसका नाम विशाल बताया जा रहा है ।

फिलहाल पुलिस विशाल से पूछताछ कर अन्य साथियों को तलाश रही है । ये इंदौर पुलिस की क्रिकेट के सट्टे पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है जिसमें जल्द कई बड़े नाम सामने आ सकते है ।