CCTV कैमरे के फुटेज से पुलिस ने अवैध वसूली करने वाले गुण्डे को पकड़ा!

774

CCTV कैमरे के फुटेज से पुलिस ने अवैध वसूली करने वाले गुण्डे को पकड़ा!

 

Ratlam : शहर के थाना माणकचौक क्षेत्र निवासी योगेश पिता जगदीश सोनी अपने घर से त्रिपोलिया गेट की तरफ जा रहें थे। रास्ते में एक अज्ञात आरोपी ने उन्हें रोका और रंगदारी करते हुए शराब पीने के लिए रुपए की मांग की, गुण्डा रुपए नहीं देने पर चाकू दिखाकर योगेश सोनी को धमकाने लगा।

IMG 20240221 WA0032

फरियादी ने इसकी सूचना तत्काल शहर के माणकचौक थाने पर दी, पुलिस ने अज्ञात आरोपी की तलाश को लेकर घटना स्थल क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों से पुलिस को अज्ञात आरोपी की पहचान राकेश पिता कन्हैया लाल राठौड़ निवासी कल्याण नगर के रूप में हुई। जिसे थाना पुलिस ने रात में ही चाकू लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया और आरोपी से धारदार चाकू भी जब्त किया।

योगेश के साथ घटित, घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना माणकचौक के प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, रणवीर सिंह, गोविंद, अशरफ एवम सीसीटीवी कंट्रोल रूम से लाखन धभाई की सराहनीय भूमिका रहीं।