मेडिकल कॉलेज से स्कूटी चुराने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे!

आरोपियों के है आपराधिक रिकॉर्ड!

469
Cyber thugs

मेडिकल कॉलेज से स्कूटी चुराने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे!

Ratlam : शहर के शासकीय मेडिकल कॉलेज की पार्किंग से वाहन चोरी होने पर फरियादी नईम खोखर पिता अनीश खोखर जाति कलाईगर मुसलमान निवासी 10 सूरजमल जैन नगर ने शहर के थाना औद्योगिक क्षेत्र पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 861/23 धारा 379 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर पार्किंग स्टेण्ड की सीसीटीवी फूटेज प्राप्त की गई, जिसमें 2 अज्ञात युवक स्कूटी चोरी करते दिखाई दिए।

पुलिस ने मुखबिर तंत्र के सहयोग से 26-नवम्ब-2023 को आरोपी मांगीलाल पुत्र भैरूलाल खारोल 38 निवासी इश्वरनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक्सेस नीले रंग की स्कूटी MP 43 ZD 6888 को उसके कब्जे से जप्त की, तथा उसके साथी यशवंत पिता संजय खटीक 23 निवासी ईश्वरनगर को उसके निवास से गिरफ्तार किया, पूछताछ करने पर घटना में प्रयुक्त की गई स्वंय की स्कूटी उसके घर से जप्त की गई।

बता दें कि आरोपी मांगीलाल पुत्र भैरूलाल खारोल 38 निवासी इश्वरनगर शहर के थाना स्टेशन रोड के विरुद्ध पूर्व में चोरी में 1 एवं जुआ एक्ट में 1 प्रकरण पंजीबद्ध है। साथ ही यशवंत पिता संजय खटीक के विरुद्ध मारपीट करने एवम आर्म्स एक्ट के 3 प्रकरण पंजिबद्ध हैं। आरोपी की गिरफ्तारी में राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र, सहायक उपनिरीक्षक गिरधारी लाल परमार, प्रधान आरक्षक धीरज गावड़े, आरक्षक प्रवेश भूरिया की सराहनीय भूमिका रही।