पुलिस ने तस्कर से 5 लाख रुपए का ढाई क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा

1017

पुलिस ने तस्कर से 5 लाख रुपए का ढाई क्विंटल डोडा चूरा पकड़ा

Ratlam : एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर जिले भर में अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं।इसी तारतम्य में मुखबिर से मिली सूचना पर जावरा के ग्राम उमटपालीया में औद्योगिक क्षैत्र पुलिस निरीक्षक प्रकाश गडरिया द्वारा दल-बल के साथ दबिश दी गई जहां आरोपी आरीफ पिता मुन्ना खां मेव उम्र 37 साल निवासी ग्राम उमटपालीया थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा के कब्जे से 13 काले रंग के प्लास्टिक के बोरे में भरा मादक पदार्थ डोडा चुरा 252.8 किलो ग्राम जप्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए हैं। आरोपी पर थाना औ.क्षैत्र.जावरा पर अपराध क्रमांक 465/05.अगस्त.23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।पुलिस की पड़ताल के बाद आरोपी आरिफ खां मेव को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध में पुछताछ की जाएगी।

इनकी रही सरहानीय भूमिका निरीक्षक प्रकाश गडरिया, उनि प्रियंका चौहान,सउनि जसराज चन्देल,प्रधान आरक्षक विष्णू चन्द्रावत, आरक्षक रवि कुमार, आरक्षक महेन्द्र सिंह चौहान,विनोद माली, ललित जगावत,कुलदीप जाट,दीपक शर्मा,हिम्मत सिंह,भोमसिंह,योगेश राठौर आदि।