शातिर लुटेरे पप्पू कंजर को 4 लुटेरों के साथ पुलिस ने पकड़ा

दर्जनों अपराध हें दर्ज इन लुटेरों पर

1025

शातिर लुटेरे पप्पू कंजर को 4 लूटेरों के साथ पुलिस ने पकड़ा

Ratlam। राहगीरों से लूट खसोट,चोरी तथा प्राणघातक हमले के आरोपियों को पकड़ने में आलोट पुलिस को सफलता मिली हैं।एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर जिले भर में अपराधियों की घरपकड को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।

जिले के आलोट थाना प्रभारी शिव मंगल सिंह सेंगर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पप्पू उर्फ सांवलिया, श्याम सिंह पिता अमरसिंह उर्फ उमराव सिंह जाति कंजर उम्र 35 साल निवासी अरनिया कंजर को डेरा (राजस्थान) गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नई हिरो एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल जप्त की गई तथा आरोपी पप्पु कंजर से पुलिस ने पुछताछ की तो उसने बताया कि बापूलाल गायरी निवासी धरोला हमसे चोरी व लूट की घटनाएं करवाता है और हमसे दलाली के रुपए लेता है। उसी के कहने पर हमने धरोला एवं पाटन में रात्रि में मकान मे सेंध लगाकर चोरी की।

WhatsApp Image 2023 04 12 at 8.08.44 PM

मामले में फरियादी कृष्ण गोपाल की रिपोर्ट पर थाना आलोट पर अपराध क्रमांक 187/08.04. 2023 धारा-379 भादवि में अपराध दर्ज कर आरोपी बापूलाल पिता मांगीलाल जाति गायरी निवासी ग्राम धरोला, टिंकु उर्फ योगेन्द्र पिता कैलाश जाति नाई उम्र 31 साल निवासी उपरली टोली आलोट,भूरु उर्फ रवि राठौर पिता कन्हैयालाल जाति तेली उम्र 30 साल निवासी शंकर रोड़ आलोट, मुश्ताक पिता भूरुखां जाति शेख उम्र 44 साल निवासी दरगाह मोहल्ला आलोट को गिरफ्तार कर उनसे 1 हिरो डीलक्स, 1 स्पलेंडर, चांदी का कन्दोरा, पायजेब, 4 कट्टे सोयाबीन, तांबा पीतल के बर्तन, चांदी के कड़े, सोने की बाली, रजाई गद्दे और गेंहू के कट्टे बरामद किए जिनकी अनुमानित लागत 2 लाख पचहत्तर हजार रूपए है।

पकड़ाए लुटेरे आलोट क्षेत्र के शातिर किस्म के है जिन पर दर्जनों अपराध दर्ज हैं। आलोट थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया कि आरोपी पप्पू उर्फ सांवलिया उर्फ श्याम सिंह के विरुद्ध लूट गृह भेदन, धोखाधड़ी, प्राण घातक हमला, बलवा, चोरी एवं सेंध लगाकर चोरी तथा हफ्ता वसूली के 10 प्रकरण तथा आरोपी बापूलाल गायरी, टिंकु उर्फ योगेन्द्र, रवि उर्फ भूरु तथा मुश्ताक के विरुद्ध मारपीट, चोरी, अवैध शराब बेचने के 03-03 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

निरीक्षक शिवमंगल सिंह सेंगर, उप निरीक्षक जोरावर सिंह, उप निरीक्षक एल.एन.गिरी, उप निरीक्षक देवीलाल गुर्जर, सहायक उपनिरीक्षक कैलाश बौराना, सहायक उपनिरीक्षक विष्णु लाल लोहार, आरक्षक राधेश्याम चौहान, शक्तिपाल सिंह सिसोदिया, राजेश पंवार, राजेश चौधरी, आदिल खान, धर्मेन्द्र यादव, अंतिम चौहान की रही।