Police Checking Drive : बेवजह घूमने वाले 97 लोगों को थाने लाकर चेक करते हुए समझाइश देकर छोड़ा!

331

Police Checking Drive : बेवजह घूमने वाले 97 लोगों को थाने लाकर चेक करते हुए समझाइश देकर छोड़ा!

Ratlam : शहर में कानून व्यवस्था, आमजनों की सुरक्षा एवं अपराधियों में कानून का भय पैदा करने, चाकुबाजी एवं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में शहर के चारों थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों एवं आदतन गुंडे-बदमाशों पर नजर रखने के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम स्टेशन रोड़ थाने से जेल वाहन लेकर निकले तथा बाकी थाना प्रभारी भी अपने-अपने वाहनों से निकल कर संदिग्धों को चेक किया।

IMG 20260106 WA0048

एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि थाना प्रभारी माणकचौक पतिराम डावरे, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र सत्येंद्र रघुवंशी, थाना प्रभारी दीनदयाल नगर अनुराग यादव, थाना स्टेशन रोड से उप-निरीक्षक विजय बामनिया के साथ क्षेत्र में बेवजह घूमने वाले एवं संदिग्धों को चेक करते हुए थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र से 48, थाना औद्योगिक क्षेत्र से 22, थाना माणकचौक क्षेत्र से 12 एवं थाना स्टेशन रोड से 15 लोगों सहित कुल 97 बेवजह घूमने वाले लोगों को संबंधित थाने पर लाकर चेकिंग कर पूछताछ की गई तथा उन्हें समझाइश दी गई इसके साथ ही चेकिंग के दौरान शहर में अलग अलग जगह पर चैकिंग पॉइंट्स लगाकर संदिग्ध वाहनों को चेक किया। आम नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए शहर में चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा!

IMG 20260106 WA0049