
पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह पहुंचे शासकीय स्कूल के बच्चों के बीच
इंदौर: पुलिस आयुक्त श्री संतोष कुमार सिंह और कलेक्टर श्री आशीष सिंह आज स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने के पश्चात शासकीय स्कूल के बच्चों के बीच पहुंचे।
उन्होंने बाणगंगा कुण्ड के सामने स्थित शासकीय सांदीपनि अहिल्या आश्रम कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को बेग, कम्पास और अन्य पठन-पाठन सामग्री वितरित की।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, स्थानीय पार्षद सहित अन्य अधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद थे।
बच्चों को आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन में विशेष रूप से खीर, पूरी, लड्डू, छोले, भिण्डी, की सब्जी, पुलाव आदि परोसे गए। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।





