Police Commissioner System : भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्त प्रणाली प्रारंभ होगी- CM शिवराज का बड़ा ऐलान

842

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि प्रदेश के 2 बड़े शहर इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश के स्वच्छतम शहर इंदौर और राजधानी भोपाल में बढ़ती जनसंख्या और भौगोलिक विस्तार और साथ ही तकनीक के कारण भी उत्पन्न हुई कानून व्यवस्था संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे पूर्व से अच्छी कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने का कार्य होगा।

नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री को शहरों के भौगोलिक विस्तारीकरण , जनसंख्या में वृद्धि और नवीन संदर्भों में कानून व्यवस्था के समक्ष उभर रही चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपटने के साथ ही कानून व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के लिए साधुवाद और धन्यवाद दिया है।

देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं नरोत्तम मिश्रा:

देखिए वीडियो पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्या कह रहे हैं