CM Shivraj के हरिद्वार से लौटने पर फाइनल होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम, 5 दिसंबर को जारी हो सकता है नोटिफिकेशन

574
CM Shivraj के हरिद्वार से लौटने पर फाइनल होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम

भोपाल:शहरी क्षेत्रों के सभी पुलिस थानों को पुलिस कमिश्नर सिस्टम में दिए जाने को लेकर आ रहे पेंच को सुलझाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरिद्वार-दिल्ली यात्रा से लौटने के बाद चार या पांच दिसंबर को पुलिस कमिश्नर सिस्टम को अंतिम रुप दे सकते है। इसके बाद पांच दिसंबर को पुलिस-कमिश्नर सिस्टम का नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है।

हरिद्वार यात्रा पर जाने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस,डीजी विवेक जौहरी और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी के साथ पुलिस कमिश्नर सिस्टम के प्रारुप को अंतिम रुप देने मंथन कर चुके है। शहरी सीमा के थानों की सीमा के मसले पर जो पेंच आ रहा है।

Also Read: MP News: Additional SP Suspend

ऐसे थानों को भी इस प्रणाली में दिए जाने पर विचार हो रहा है जो फिलहाल ग्रामीण क्षेत्र में शामिल है। शहरी सीमा के सभी थानों को पुलिस आयुक्त के अधिकार क्षेत्र में सौपा जाएगा।