दो-तीन दिन में पुलिस कमिश्नर प्रणाली मूर्त रूप ले लेगी- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

641

Bhopal MP: प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अगले दो-तीन दिन में इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली अपना मूर्त रूप ले लेगी। उन्होंने आज भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि प्रणाली को लागू करने के लिए बनाए गए ड्राफ्ट को गृह, विधि और वित्त विभाग ने अपनी स्वीकृति दे दी है और अगले एक-दो दिन में ही सब निर्णय हो जाएंगे।

क्या तो है कि गृह मंत्री ने एक हफ्ते में मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 1 हफ्ते के भीतर इंदौर भोपाल में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की घोषणा कर दी थी और बताया था कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र और अंतर्गत आने वाले थाने में रहेंगे इसमें अलग-अलग स्तर पर पुलिस को नियुक्त किया जाएगा इस प्रणाली को लागू करने के लिए कैबिनेट बैठक और मध्यप्रदेश विधानसभा में ले जाने की जरूरत नहीं है नोटिफिकेशन के जरिए ही एक्ट संशोधन करके लागू किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस दिन नोटिफिकेशन जारी होगा उसी दिन इस प्रणाली के तहत पुलिस अफसरों की नियुक्ति कर दी जाएगी।

इंदौर और भोपाल में अलग-अलग पुलिस आयुक्त, 3-3 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 8-8 उपायुक्त और 19 सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, नरोत्तम मिश्रा (गृह मंत्री)-