Police Commissionerate System: 14 SP, 2 IG और दो DIG के पद बढ़ेंगे, नये सिरे से बनेगा कॉडर रिव्यू प्रस्ताव

772
Police Commissionerate System

भोपाल: भोपाल-इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होंने के बाद अब मध्यप्रदेश के प्रस्तावित कॉडर रिव्यू प्रस्ताव में एक बार फिर बदलाव किया जाएगा। प्रदेश में आईजी के दो, डीआईजी के दो और चौदह पुलिस अधीक्षक के पद बढ़ाकर प्रस्ताव भेजा जाएगा। बदले में दूसरे पदों में कमी की जाएगी। पुलिस-कमिश्नर सिस्टम लागू होंने के बाद अब गृह विभाग ने नये कॉडर रिव्यू प्रस्ताव भेजने की तैयारी शुरु कर दी है।

मध्यप्रदेश में इस समय आईपीएस कॉडर में 166 अफसर है। पीएचक्यू के प्रस्ताव पर गृह विभाग ने पहले इसे बढ़ाकर 194 करने का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इतने पदों के लिए मंजूरी नहीं दी। इसके बाद पदों में कमी करके कुल 179 पदों का प्रस्ताव भेजा गया था। दो माह पहले गृह विभाग द्वारा भेजा गया आईपीएस कॉडर रिव्यू प्रस्ताव अभी केन्द्रीय गृह मंत्रालय के पास लंबित है।

इसे अभी तक मंजूरी नहीं मिल पाई है। इस बीच मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर सिस्टम के हिसाब से अब मध्यप्रदेश में उच्च स्तर के अतिरिक्त पदों की आवश्यकता है। लिहाजा गृह विभाग एक बार फिर कॉडर रिव्यू में बदलाव की एक्सरसाईज में जुट गया है। क्योंकि भोपाल और इंदौर के लिए इनकी जरूरत है

पुलिस कमिश्नर सिस्टम के अनुरुप मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर शहरों के लिए आईजी के दो,डीआईजी के दो और पुलिस अधीक्षक के चौदह पदों की आवश्यकता है। चूंकि केन्द्र मौजूदा पदों के आठ फीसदी से अधिक पद बढ़ाने पर राजी नहीं है इसलिए 179 पदों के हिसाब से ही नये सिरे से कॉडर रिव्यू का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

आईजी, डीआईजी और एसपी के पदों में इजाफा करके प्रस्ताव बनाने पर दूसरे पदों में कमी की जाएगी और नये सिरे से प्रस्ताव तैयार कर फिर से दिल्ली भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद मध्यप्रदेश में उच्च स्तर के पद बढ़ने पर अफसरों को पदोन्नति मिल सकेगी।

Also Read: Sales Tax Raid : GST को लेकर रेडीमेड कपड़ों के दो बड़े कारोबारियों पर छापा 

मंत्रालय की सुरक्षा व्यवस्था भी पुलिस कमिश्नर सिस्टम के दायरे में-
भोपाल और इंदौर में जो पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू किया गया है उसमें मंत्रालय की सुरक्षा व्यवस्था भी इस दायरे में शामिल हो गई है। मंत्रालय में सुरक्षा व्यवस्था देख रहे उप पुलिस अधीक्षक वल्लभ भवन विश्वास भटेले को पुलिस कमिश्नर सिस्टम में सहायक पुलिस आयुक्त, सुरक्षा जोन-एक और दो नगरीय पुलिस जिला भोपाल की जिम्मेदारी सौपी गई है। पुलिस कमिश्नर सिस्टम में शामिल होंने के बाद मंत्रालय की सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद हो जाएगी।