Police Commissionerate System: भोपाल-इंदौर 4 जोन में बंटे, कमिश्नर सिस्टम में ऐसे होगा काम

1008

भोपाल: इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम में दोनों ही शहरों को चार जोन में बांटा गया हैं। इसमें अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर में से एक कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि दूसरे अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर के पास अपराध व मुख्यालय की जिम्मेदारी होगी। चार जोन के अलावा यातायात, अपराध, मुख्यालय, इंटेलीजेंस को भी एक-एक जोन में बांटा गया है। इस तहर दोनों ही शहरों में चार मैदानी जोन होंगे जबकि चार जोन अलग रहेंगे।

कौन किसका होगा प्रभारी
1. पुलिस कमिश्नर(पुलिस आयुक्त)
2. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून और व्यवस्था
3. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय
4. पुलिस उपायुक्त चार जोन के अलावा यातायात, अपराध, मुख्यालय, इंटेलीजेंस व सिक्युरिटी
——————–
भोपाल में ऐसे बांटे जोन
भोपाल शहर को चार जोन में बांटा गया हैं। चारों जोन के एक-एक उपायुक्त पदस्थ रहेंगे। इनके नीचे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भी होंगे। ये भी हर जोन में एक ही होंगे।
जोन -1
भोपाल का जोन एक में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के अंडर में सहायक पुलिस आयुक्त टीटीनगर, सहायक पुलिस आयुक्त जहांगीराबाद और सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज होंगे। इनके पास टीटी नगर, कमलानगर, रातीबड़, जहांगीराबाद, ऐशबाग, स्टेशन बजरिया, हबीबगंज, शाहपुरा, अशोका गार्डन थाने रहेंगे।
जोन -2
जोन-2 में भी एक अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के अंडर में तीन सहायक पुलिस आयुक्त रहेंगे। इस जोन में सहायक पुलिस आयुक्त गोविंदपुरा, एमपी नगर, मिसरोद आएंगे। जिसमें गोविंदपुरा, पिपलानी, अवधपुरी, एमपी नगर, अरेरा हिल्स, अयोध्या नगर, मिसरोद, कटारा हिल्स, बागसेवनिया थाने आएंगे।
जोन- 3
इस जोन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के अंडर में सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, शाहजहांनाबाद, हनुमानगंज रहेंगे। इसमें कोतवाली, शहजहांनाबाद और हनुमानगंज के सहायक पुलिस आयुक्त रहेंगे। इसमें कोतवाली, तलैया, श्यामला हिल्स, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, कोहेफिजा, हनुमानगंज, गौतम नगर, मंगलवारा थाने रहेंगे।
जोन- 4
इस जोन में भी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के अंडर में तीन सहायक पुलिस आयुक्त निशातपुरा, बैरागढ़ और चूना भट्टी हैं। इसमें निशातपुरा, गांधी नगर, छोला मंदिर, बैरागढ़, खजूरीसड़क, चूना भट्टी और कोलार थाने जाएंगे