Police Commissionerate System: लगातार चिंतन चल रहा है, शीघ्र ही लागू होगी- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

843

भोपाल: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पुलिस कमिश्नर सिस्टम इंदौर और भोपाल में शीघ्र ही लागू होगी। आज सुबह भोपाल में निवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बारे में चिंतन जारी है।

मध्यप्रदेश के दो बड़े शहरों इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था नवम्बर में ही लागू होना थी, पर वो नहीं हो सका। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने औपचारिक रूप से भोपाल और फिर इंदौर में भी इस बात की घोषणा की थी। विधि विभाग से भी सहमति मिल गई थी और इसका ड्राफ्ट भी तैयार हो गया था, पर लगता है फिलहाल इस मामले में पेंच आ गया।

इसी बीच पता चला है कि IAS लॉबी ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली के लिए तैयार किए गए ड्राफ्ट पर आपत्ति जताई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारों के बंटवारे पर आईएएस और आईपीएस में असहमति दिखाई दे रही है। इस कारण भोपाल और इंदौर में लागू होने वाली पुलिस कमिश्नर प्रणाली का ड्राफ्ट उलझ सकता है।

पहले सरकार ने 30 नवंबर तक इंदौर और भोपाल में ये प्रणाली लागू करने की तैयारी थी और गृह मंत्री ने इस आशय की घोषणा भी कर दी थी कि नवंबर माह में ही दोनों शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी जाएगी लेकिन यह हो नहीं सका।

Also Read: MP Police Commissionerate System : ड्राफ्ट को लेकर नहीं बन पा रही सहमति, फिर आया पेंच 

इसी बीच यह भी पता चला है कि तैयार ड्राफ्ट आज मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। माना जा रहा है कि आज शाम तक ड्राफ्ट अगर मुख्यमंत्री मंजूर कर देते हैं तो अगले एक दो रोज में यह प्रणाली इंदौर और भोपाल में लागू हो सकती है।

Also Read: Corona Attack in Capital : CM ने आपात बैठक बुलाकर निर्देश दिए