Police Commissionerate System: मुंबई,जयपुर और लखनऊ के वरिष्ठ IPS अफसर भोपाल और इंदौर के पुलिस अफसरों को देंगे ट्रेनिंग

780
Police Commissionerate System

 

भोपाल: पुलिस कमिश्नर सिस्टम को लेकर भोपाल और इंदौर के पुलिस अफसरों को मुंबई, जयपुर और लखनऊ के पुलिस अफसर आकर ट्रेनिंग देंगे। ट्रेनिंग में बताया जाएगा कि पुलिस अफसरों को अधिकारों का कैसे सही इस्तेमाल करना है।

ज्ञात रहे कि मध्य प्रदेश में इंदौर और भोपाल में पुलिस कमिश्नर सिस्टम हाल ही में लागू किया गया है लेकिन यहां के अफसरों को अपने अधिकारों के इस्तेमाल के बारे में ज्यादा अनुभव और जानकारी नहीं है। इसलिए ऐसे स्थानों से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बुलाया जा रहा है जहां पिछले कई सालों से पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू है।