

Police Crack Murder Case within 8 Hours : अमजद शेख की हत्या मामले का चौथे आरोपी को पुलिस ने वारदात के 8 घंटे बाद किया गिरफ्तार!
Ratlam : शहर के राजेन्द्र नगर क्षेत्र में रविवार को अमजद शेख 40 की हत्या करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले रविवार की रात पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। सोमवार को चौथा आरोपी न्यायालय में पेश होने आया आया था तभी पुलिस ने उसे न्यायालय के बाहर से ही गिरफ्तार कर लिया इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
बता दें कि ईद की दावत को लेकर 14 जून की रात को दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इसी के चलते आरोपियों ने राजेन्द्र नगर निवासी राहत बी के सामने उसके पति अमजद शेख की हत्या कर दी थी। रविवार दोपहर को 3-30 बजे राहत बी अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर शहर के अरिहंत परिसर जा रही थी। इसी दौरान राजेन्द्र नगर के पास रास्ते में राजा पिता सलीम घोषी, गट्टू उर्फ काशिम पिता फिरोज उर्फ हांडू तथा इसका भाई हाशिम और अमन पिता आजाद घोसी ने दोनों पति-पत्नी को घेर लिया था और गाली-गलौच करने लगे इसी बीच अमजद के मोटरसाइकिल से उतरने से पहले ही हाशिम और अमन ने अमजद को पकड़ पकड़ा और राजा, गट्टू ने चाकू से हमला करते हुए अमजद को नीचे गिरा दिया क्षेत्र के लोगों ने अमजद को अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान अमजद की मौत हो गई।मामले में दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 498/2025 धारा 126(2), 296, 109, 61(2), 6(5) बीएनएस 25 आर्म्स एक्ट में पंजिबद्ध किया तथा बाद में उपचार के दौरान अमजद की मौत हो जाने पर धारा 103(1) बढ़ाई गई!
आरोपियों को पकड़ने में दीनदयाल नगर थाना प्रभारी थाना मनीष डावर, उप-निरीक्षक मुकेश सस्तिया, राकेश मेहरा, सहायक उपनिरीक्षक रमेशचन्द्र परमार, महिला आरक्षक अर्चना बाथरी, हेमेन्द्र सिंह, संजयसिंह, सूर्यप्रसाद, दीपक, मकन परमार, सुनिल डावर, हर्षल, मोहसिन की भूमिका रहीं! इस हत्या मामले में एक आरोपी का और नाम सामने आ रहा हैं हाट की चौकी पुलिस जिसकी तलाश में जुटी है। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी चेक किए जा रहें हैं!