Police Crack Theft Case Within 4 Hours, 1 महिला सहित 1 आरोपी को गिरफ्तार कर 50 लाख से अधिक के चोरी किए आभूषण और नकदी बरामद!

1472

Police Crack Theft Case Within 4 Hours, 1 महिला सहित 1 आरोपी को गिरफ्तार कर 50 लाख से अधिक के चोरी किए आभूषण और नकदी बरामद!

Ratlam : शहर के काटजू नगर क्षेत्र निवासी पंकज (35) पिता राजकुमार मोतियानी सिंधी ने 25 सितंबर 2025 को शहर के थाना औद्योगिक क्षैत्र पर की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात बदमाश मेरे घर से सोने-चांदी के जेवर एवं 28 हजार रुपये नकद इस तरह कुल कीमत करीबन 50 लाख 28 हजार रुपए का चोरी किसी अज्ञात ने चुरा लिए हैं। सूचना पर थाना औद्योगिक क्षैत्र पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 696/2025 धारा 331(3),305(ए) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित कुमार के निर्देश में, एएसपी राकेश खाखा एवं सीएसपी शहर सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र श्रीमती गायत्री सोनी के नेतृत्व टीम का गठन किया गया था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित कुमार ने त्वरित कारवाई करने के निर्देश एवं अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर टीम को उचित पुरस्कार देने की उद्घोषणा भी की गई थी। गठीत पुलिस टीम द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। फरियादी एवं परिजनों से पूछताछ की गई घर पर आने जाने वाले लोगों के बारे में पता किया गया संदेह के आधार पर पुलिस टीम द्वारा फरियादी के घर में काम करने वाली अंजु उर्फ अंजना गोसर पति स्वर्गीय विकास गोसर निवासी सुभाष नगर थाना डीडीनगर से बारीकी व गहनता से पुछताछ की गई। शुरू-शुरू में अंजु ने आना-कानी की तथा कुछ भी बताने को तैयार नहीं थी इसके साथ ही पुलिस की अलग-अलग टीम द्वारा महीला से पुछताछ करने पर वह बार-बार अलग-अलग बयान दें रहीं थीं इस पर पुलिस को अंजु गोसर की भुमिका शंकास्पद लगी और पुलिस द्वारा महीला से सख्ती से पुछताछ की गई तो उसने जुर्म करना स्वीकार कर लिया। पुलिस को आरोपी महिला ने चोरी किया गए आभूषण और नकदी हाट की चौकी खटीक मोहल्ला निवासी ऑटो चालक अफजल पिता बाबुशाह को देना कबूला बाद में पुलिस टीम अंजु को साथ लेकर हाट की चौकी, खटीक मोहल्ला पहुंचे। जहां अफजल पिता बाबुशाह घर पर मिला जिससे पुछताछ करने पर उसने जुर्म करना कबूल किया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया और चोरी गया मश्रुका आरोपी अफजल के घर से बरामद कर जप्ती पंचनामा बनाया और आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी करीबन 28 हजार रुपए कुल कीमत करीबन 50 लाख 28 हजार रुपए जप्त किए गए।

आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र श्रीमती गायत्री सोनी, उपनिरीक्षक ध्यान सिंह सोलंकी, उपनिरीक्षक उदयभान राय, सहायक उपनिरीक्षक गोरचन्द परमार, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप खाती, तपेश गोसाई, महिला आरक्षक ललिता कटारा, पवन मेहता, मोहन पाटीदार, लंकेश पाटीदार, रवि चंदेल, कान्हा मेघवाल, मयंक चौधरी, जोय बारिया, नरपाल सिंह की भूमिका रहीं!

क्या कहते हैं एसपी 

महज 4 घंटे में पुलिस टीम ने चोरी का खुलासा किया है, जो पुलिस विभाग की बड़ी उपलब्धि है। टीम को उचित पुरस्कार दिया जाएगा!

अमित कुमार!