Police Crackdown on Drug Peddlers : साढ़े पांच लाख रुपए की एमडी की स्मगलिंग करते एक स्मगलर चढ़ा पुलिस के हत्थे!

जानिए क्या हैं पूरा मामला!

525

Police Crackdown on Drug Peddlers : साढ़े पांच लाख रुपए की एमडी की स्मगलिंग करते एक स्मगलर चढ़ा पुलिस के हत्थे!

Ratlam : जिले के जावरा शहर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह जादौन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नगर के सीताराम बाग के सामने एक व्यक्ति मादक पदार्थ एमडी लेकर निकलने वाला है जो किसी को देने जाने वाला है। सूचना पर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन और पुलिस टीम द्वारा मुखबिर बताएं अनुसार व्यक्ति को रोककर तलाशी लेने पर 55 ग्राम एमडी उसके पास से मिली जिसकी कीमत 5 लाख 50 हजार रुपए हैं पुलिस ने आरोपी इब्राहिम (56) पिता एशमद खान पठान निवासी कसाई मोहल्ला निम्बाहेड़ा राजस्थान हालमुकाम गांधी नगर भोपाल को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 128/2025 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट में पंजिबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया हैं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं कि वह एमडी कहा से लाया और किसे देने जा रहा था।

IMG 20250411 WA0109

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन, उपनिरीक्षक रघुवीर जोशी, सउनि मुकेश सोनगरा, मृदंग सातपुते, जाकिर खान, चन्दर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, राधेश्याम चौहान, आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, यशवन्त जाट, राजेश पंवार, अभय चौहान, रवि कुमार, जीवन विश्वकर्मा, दीपक यादव, नारायण सिंह, ललीत जगावत, रणजीत सिंह, चंद्रपाल सिंह, मोहित व सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही!