Police Crackdown on Drug Peddlers : 60 ग्राम MD की स्मग्लिंग करते 2 स्मग्लर चढ़े पुलिस के हत्थे!

मोटरसाइकिल सहित 6 लाख रुपए की 60 ग्राम एमडी जप्त!

984

Police Crackdown on Drug Peddlers : 60 ग्राम MD की स्मग्लिंग करते 2 स्मग्लर चढ़े पुलिस के हत्थे!

Ratlam : जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाहीं हेतु SP अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देश के आधार पर जावरा शहर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन के मार्गदर्शन में सउनि सगीर खान द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबिर से मिली सुचना पर रविवार को जावरा-उज्जैन बायपास मीणापुरा तिराहा से आरोपी उमर (36) पिता पुत्तन खां घोडीवाला जाति शेख मकसुदी (मुसलमान) निवासी ऊंटखाना जावरा व हफीज (22) पिता मेहमूद जाति पठान (मुसलमान) निवासी सागरपेशा जावरा को अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स 60 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया।

 

जिसकी कीमत 6 लाख रुपए है तथा 90 हजार रुपए की 1 लाल-काले रंग की नई हिरो HF डिलक्स मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट व एक कीपेड मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया। मामले में थाना जावरा पर अपराध क्रमांक 218 / 2025 धारा- 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों से पुछताछ करने पर उक्त मादक पदार्थ रजनीगंधा के पाऊच मे भरकर विक्रय करना बताया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय पेश कर रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ खरीदने एवं बेचने के सम्बंध में पुछताछ जारी हैं!

आरोपियों को पकड़ने में जावरा थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन, सउनि सगीर खान, जाकिर खान, अजय कुमार दुबे, मृदंग सातपुते, राधेश्याम चौहान, यशवन्त जाट, राजेश पंवार, रामप्रसाद मीणा, सुरेन्द्रपाल सिंह सिसौदिया, राजेश परिहार, नारायण सिंह, सुगडसिंह, देवेन्द्र शर्मा, मोहित नोगिया , विष्णु सिंह ह एवं सायबर सेल रतलाम की भुमिका रहीं!