Police Crackdown on Illegal Gambling Operation : जुआ के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 17 जुआरियों से 1 लाख 92 हजार 500 रुपए जप्त!

1498

Police Crackdown on Illegal Gambling Operation : जुआ के अड्डे पर पुलिस की दबिश, 17 जुआरियों से 1 लाख 92 हजार 500 रुपए जप्त!

33 गंभीर आपराधिक मामलों का गुंडा एजाज कुरेशी मौके से भागा, 19 जुआरियों पर FIR

Ratlam : रविवार, सोमवार की दरमियानी रात को शहर की माणकचौक थाना पुलिस ने शहर के कुख्यात गुंडे एजाज कुरेशी के मोमिनपुरा स्थित जुआ के अड्डे पर दबिश देकर वहां जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को पकड़ते हुए उनसे 1 लाख 92 हजार रुपए जप्त किए। मौके से 2 आरोपी फरार हो गए। बता दें कि जिस मकान में जुआ चल रहा था वह मुमताज कुरैशी का मकान है जो जुआ खिलाने में शामिल है। पुलिस ने जुआरियों के विरुद्ध धारा 3-4 सार्वजनिक जुआ एक्ट एवं 112 BNS के अंतर्गत कार्यवाही की है।

मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी माणकचौक सुरेन्द्र सिंह गडरिया के नेतृत्व में थाना माणकचौक में सक्रिय जुआरियों को पकड़ने हेतु टीम का गठन करते हुए मोमिनपुरा क्षेत्र में दबिश दी और वहां जुआ खेल रहे आरोपी….

1. निलेश (40) पिता गोपाल सोनी निवासी भरावा की कुई जिस पर पहले से ही जुआ सट्टा के 3 अपराध पंजीबद्ध हैं!
2. संतोष (61) पिता लक्ष्मीनारायण राठौर जाति तेली निवासी गौशाला रोड़ जिस पर 7 अपराध पंजीबद्ध हैं!
3. जुल्फीकार (35) पिता गफ्फार खां निलगर निवासी भारत कालोनी जावरा जिस पर 7 अपराध मारपीट व जुआ,सट्टा के पंजीबद्ध हैं!
4. युसुफ (37) पिता शमशुद्दीन निलगर निवासी हम्मालपुरा जावरा जिस पर 1 अपराध जुआ एक्ट का पंजीबद्ध हैं!
5. सोमिल (49) पिता मनोहर लाल रांका जाति जैन निवासी राजस्व कालोनी रतलाम 2 अपराध जुआ अधिनियम के पंजीबद्ध!
6. गुलशेर (28) पिता शफी खान निवासी चंबल मार्ग बालाराम की कुटिया नागदा जक्शन जिस पर 2 अपराध मारपीट व जुआ के पंजीबद्ध हैं!
7. दिलीप (49) कुमार पिता राम खिलावन वर्मा निवासी रेल्वे कालोनी जिस पर 5 अपराध जुआ एक्ट के पंजीबद्ध हैं!
8. मनीष टाक (50) पिता हीरालाल टाक निवासी करमदी रोड़ चमारीया नाका जिस पर 6 अपराध सट्टा, जुआ, आबकारी के पंजीबद्ध हैं!
9. सलीम (45) पिता ईलाही बक्श शाह निवासी सुभाष नगर जिस पर 18 अपराध सट्टा, जुआ, चोरी, 25 आर्म्स एक्ट के पंजीबद्ध हैं!
10. फिरोज (44) पिता इकबाल अहमद निवासी मोमिनपुरा जिस पर 3 अपराध जुआ,सट्टा के पंजीबद्ध हैं!
11. मोहम्मद हनीफ (40) पिता एजाज कुरैशी निवासी कुरैशी मण्डी जिस पर 3 अपराध जुआ एक्ट के पंजीबद्ध हैं।
12. सुनील (24) पिता नाकू निनामा निवासी ग्राम रामपुरिया थाना सरवन जिस पर 3 अपराध चोरी, 25 आर्म्स, जुआ के पंजीबद्ध हैं!
13. दिनेश (23) पिता हुकिया डिन्डोर निवासी ग्राम रामपुरिया थाना सरवन जिस पर 2 चोरी, जुआ एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध हैं!
14. लियाकत (46) अली पिता मुस्ताक अली निवासी ओझाखाली जिस पर 3 अपराध गोवंश, जुआ एक्ट के पंजीबद्ध हैं!
15. कमलेश 40 पिता कालूराम सिलावट निवासी लक्कड़पीठा सिलावटों का वास जिस पर 4 जुआ, मारपीट के प्रकरण पंजीबद्ध हैं!
16. इमरान (34) पिता इकबाल खान निवासी राजेन्द्र नगर जिस पर 3 अपराध जुआ, मारपीट के पंजीबद्ध हैं!
17. सलीम (45) पिता युसुफ मोहम्मद लोहार निवासी भारत कालोनी जावरा जिस पर 1 अपराध जुआ एक्ट का दर्ज हैं और यह आरोपी फरार हो गया हैं!
18. फरार आरोपी एजाज पठान पिता अब्दुल बसीर पठान निवासी मोमिनपुरा जिस पर 33 अपराध मारपीट, रासुका, हत्या का प्रयास, बलवा, जुआ, सट्टा एक्ट के पंजीबद्ध हैं!
19. मुमताज कुरैशी निवासी मोमीनपुरा जिस पर 1 अपराध जुआ एक्ट का पंजीबद्ध हैं!

WhatsApp Image 2024 10 28 at 17.45.05

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी माणकचौक सुरेन्द्र सिंह गडरिया, उप-निरीक्षक प्रवीण वास्कले, सुधीर सिंह राठौर, अमित त्यागी, राजेश मईडा, संजय सोनावा, संजय राठौर, अविनाश मिश्रा, संदीप शर्मा, नितीन डामोर की भूमिका रही!