Police Crackdown on Liquor Smuggling : बोलेरो वाहन से शराब तस्करी, पुलिस ने की बड़ी संख्या में अवैध शराब, बियर बरामद!

ड्राइवर व सहयोगी मौके से भागे!

745

Police Crackdown on Liquor Smuggling : बोलेरो वाहन से शराब तस्करी, पुलिस ने की बड़ी संख्या में अवैध शराब, बियर बरामद!

Ratlam : जिले की नामली थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अवैध शराब तस्करी करने वालों की कमर तोड़ते हुए भारी मात्रा में बियर और अवैध शराब बरामद करते हुए बोलेरो वाहन जब्त किया है। पकड़ी गई अवैध शराब और बियर 6 लाख 75 हजार रुपए की हैं। मुखबिर से सूचना मिलने पर टीम द्वारा बडोदा फन्टा फोरलेन बड़ोदा पर गश्त एवं चैकिंग के दौरान उप-निरीक्षक कन्हैया अवास्या ने एक सफेद रंग के पीकअप से 165 खाखी रंग की पेटी में माउंट 6000 कंपनी की टीन बियर 1980 बल्क लीटर कीमत 4 लाख 55 हजार 400 रुपए तथा 27 नग खाखी रंग की पेटी में बेगपाईपर व्हिस्की क्वार्टर अंग्रेजी शराब 233 बल्क लीटर कीमत 2 लाख 20 हजार 300 रुपए कुल 2213 लीटर कीमत 6 लाख 75 हजार 700 रुपए व एक सफेद रंग की महिन्द्रा कम्पनी का पीकअप वाहन क्रमांक GJ 01 KT 3994 कीमत 5 लाख रुपए का जब्त किया हैं। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 342/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया हैं, पुलिस महिन्द्रा पीकअप के अज्ञात ड्राइवर व उसके साथी की तलाश कर रहीं हैं।

IMG 20250812 WA0148

अवैध शराब बरामद करने में उप-निरीक्षक कन्हैया अवास्या, उप-निरीक्षक कमल कुमार पटेल, सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र जगताप, कांतिलाल औहरिया, अंतिम चौहान, स्नेहपाल सिंह, अविनाश यादव, शांतिलाल एवं रतलाम सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रहीं!