

Police Crackdown on Prostitution Rackets : देह व्यापार कराने वाली महिला के विरुद्ध रतलाम पुलिस का एक्शन!
Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के ग्राम मोयाखेड़ा स्थित बांछड़ा समुदाय के डेरों पर नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराने की मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपियों की धर-पकड़ हेतु प्रशिक्षु आइपीएस विक्रम अहिरवार (थाना प्रभारी रिंगनोद) के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा 25 मार्च को मोयाखेडा के बांछडा डेरा में दबीश देकर 1 नाबालिग बालिका को रेस्क्यु कर छुड़वाया। पुलिस को देखकर घटनास्थल पर से आरोपी भाग निकली थी पुलिस ने आरोपियां के विरुद्ध थाना रिंगनोद पर अपराध क्रमांक 113/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि संतोष पिता दुलाजी जाति बांछड़ा अपने घर में एक नाबालिग लडकी से आने जाने वाले ग्राहकों से रुपए लेकर वैश्यावृत्ती करवा रहीं हैं यदी तत्काल दबिश दी जाए तो उसे रंगे-हाथों पकड़ा जा सकता हैं। सूचना पर पुलिस ने सादे वस्त्रों में एक विश्वसनीय पुंटर को संतोष के ठिकाने के लिए रवाना किया कुछ समय बाद पुंटर द्वारा पुलिस को इशारा करने पर पुलिस फोर्स द्वारा तत्काल दबिश दी गई जहां से पुलिस को देखकर सकरी गली का फायदा उठाकर आरोपिया संतोष मौके से फरार हो गई। पुलिस द्वारा आरोपी महिला संतोष के मकान की तलाशी लेने पर कमरे का फाटक खोलकर देखा गया तो कमरे में से 1 नाबालिग बालिका मिली जिसे रेस्क्यु किया गया। पुलिस द्वारा आरोपिया पर धारा 143(4), 3(5) बीएनएस व 3,4,5,6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 व धारा 3/4,17 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 113/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बालिका को रेस्क्यू करने में थाना प्रभारी रिंगनोद विक्रम अहिरवार, उप-निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी चौकी प्रभारी चौकी, राहुल उपाध्याय, नरेन्द्र सिंह हाडा, शोभाराम, अतुल दुबे, कमल बारस्कर, शिवप्रताप सिंह, ब्रजकिशोर, मोहसीनअली, महिला आरक्षक इन्द्रा जैन, लक्ष्मी कन्नौज, तथा अंगुरबाला की भुमिका रहीं!