

Police Discloses Loot: 8 हजार के इनामी 3 आरोपी गिरफ्तार, सोने चांदी के आभूषण और अवैध देशी कट्टा जप्त
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: माह मार्च के प्रारंभ में थाना अलीपुरा क्षेत्र अंतर्गत कुकरेल हरपालपुर रोड में फरियादी पुष्पेंद्र सेन निवासी गढ़ी मलहरा हाल छतरपुर की लूट संबंधी रिपोर्ट पर थाना अलीपुरा में भारतीय न्याय संहिता की लूट सहित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किये।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए लूट की संपत्ति की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 8000 के इनाम की उद्घोषणा की।
पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश हेतु क्षेत्र में आवागमन करने वाले संदिग्ध की जानकारी एकत्र की, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया तथा आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए। एकत्रित साक्ष्य, हुलिया के अनुसार जिला दतिया के संदेहियों की क्षेत्र में मूवमेंट संबंधी जानकारी मिली। संदेहियों से बारीकी से पूछताछ की गई, लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी उदय राजा उर्फ़ कार्तिक राजा परमार पिता राजेश प्रताप सिंह निवासी बड़े पोस्ट ऑफिस के पीछे दतिया, हिमांशु कोस्टा पिता मुकेश कोस्टा निवासी हनुमानगढ़ी मोहल्ला दतिया, आकाश ठाकुर पिता भोपाल सिंह निवासी गोंडा मोहल्ला दतिया को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के पास से लूटी गई संपत्ति सोने चांदी के आभूषण- हार, झुमकी, ब्रेसलेट, अंगूठी एवं प्रयुक्त वाहन रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल, अवैध हथियार 315 बोर का देशी कट्टा, कारतूस कुल संपत्ति करीब 4 लाख रुपए बरामद किया गया। आरोपी उदय राजा लूट, अवैध हथियार, मारपीट के 4 अपराध एवं हिमांशु कोष्टा लूट, मारपीट के दो अपराधों में लिप्त है। अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी नौगांव अमित मेश्राम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अलीपुरा उप निरीक्षक डीडी शाक्य, सहायक उप निरीक्षक सीताराम सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक हनुमानदीन, आरक्षक रामदास, राम जाट, संदीप अहिरवार, अरविंद्र, जितेंद्र , साइबर से विजय की भूमिका रही।