Police Disclosure : हथियार तस्करी के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 पिस्टल, 2 जिंदा राउंड सहित 1 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे!

312

Police Disclosure : हथियार तस्करी के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 पिस्टल, 2 जिंदा राउंड सहित 1 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे!

लड़की से फेसबुक पर दोस्ती अपराध में बदली!

जानिए, क्या है पूरा मामला!

Ratlam : जिले के जावरा के ग्राम चोरासी बडायला में पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गांव के तिराहे पर स्थित यात्री प्रतिक्षालय को पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर प्रतिक्षालय मे बैठे आरोपी सज्जन कुमार 27 पिता लक्ष्मीनारायण मेघवाल निवासी आबुसर का वास थाना सदर झुंझुनु राजस्थान के कब्जे से 4 पिस्टल व 2 जिन्दा कारतूस जप्त किए।

आरोपी के विरुद्ध जावरा के औद्योगिक क्षेत्र थाना पर अपराध क्रमांक 156/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी से पुछताछ के दौरान उसने बताया कि फेसबुक के माध्यम से मेरी पहचान पूजा नाम की लड़की से हुई थी जिसने अपनी सहेली अन्नु के मोबाइल नम्बर देकर मेरी बात कराई थी। आरोपी ने बताया कि अन्नु अवैध हथियार की गैंग मे काम करती है। अन्नु द्वारा आरोपी सज्जन को प्यार-मोहब्बत व रुपए का लालच दिया जिससे आरोपी सज्जन कुमार ने अवैध हथियार की गैंग में काम करने की सहमति दे दी बाद में आरोपी सज्जन को उज्जैन मे अन्नु नाम की लड़की ने रेलवे स्टेशन चामुण्डा माता मन्दिर के पास खड़े रहने का कहा जहां कुछ देर बाद अन्नु के कहे अनुसार 2 व्यक्ति आए जिन्होंने सज्जन को 4 पिस्टल व 2 जिन्दा राउंड दिए। आरोपी द्वारा लेकर अन्नु के कहे अनुसार जोधपुर में किसी व्यक्ति को देने के लिए जा रहा था उसी दौरान आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस आरोपी सज्जन से पूछताछ कर रही है व अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी वीडी जोशी, उप-निरीक्षक उदयभान राय, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका चौहान, जसराज चन्देल, संजय आंजना, हर्षवर्धन सिंह, विष्णु चन्द्रावत, मनोहर गायरी, मनीष पाटीदार, दीपराज सिंह, बालकृष्ण चन्देल, योगेश राठौर, रविन्द्र सिंह राठौर, चेतन राठौर, महिला आरक्षक कोशल्या धनगर की भूमिका रही!