पुलिस ने अंधहत्या का किया पर्दा फाश अवैध प्रेम संबंधो के चलते प्रेमी ही निकला प्रेमिका के पति का हत्यारा

2 गिरफ्तार , कार हुई जब्त

233

पुलिस ने अंधहत्या का किया पर्दा फाश अवैध प्रेम संबंधो के चलते प्रेमी ही निकला प्रेमिका के पति का हत्यारा

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । जिले के थाना सुवासरा पुलिस द्वारा आरोपी राजेन्द्रसिंह व प्रधानसिंह को गिरफ्तार कर आरोपी प्रधानसिंह से घटना में प्रयुक्त एक लाल रंग की बलेनो कार क्रमांक MP13 ZP 3262 को जप्त किया है । पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार अवैध प्रेम संबंधों के चलते प्रेमी ने प्रेमिका के पति की हत्या की , पुलिस कप्तान अभिषेक आनंद के निर्देश पर सुवासरा थाने एवं पुलिस टीम ने गहन तहकीकात करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्त में लिया है । आगे पूछताछ जारी है ।

 

पुलिस कंट्रोल रूम ने घटना का संक्षिप्त विवरण देते हुए जानकारी दी है कि- दिनांक 27 अक्टूबर को सूचनाकर्ता दशरथसिंह पिता गोविन्दसिंह सौंधिया राजपुत निवासी तरनोद ने थाना सुवासरा पर सूचना दिया था कि उसके गांव के सरदारसिंह पिता प्रतापसिंह के नाती निरजसिंह पिता बगदुसिंह निवासी तरनोद की मृत्यु हो गई है। सूचना पर से थाना सुवासरा पर मर्ग क्रमांक 51/24 धारा 194 बीएनएसएस का पंजीबध्द कर जांच मे लिया गया दौराने मर्ग जांच के साक्षियों के कथनो एवं मृतक की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार से मृतक निरजसिंह की मृत्यु उसका किसी अज्ञात व्यक्ति के व्दारा उसका गला घोंटकर की गई है जो थाना सुवासरा पर अज्ञात व्यक्ति के विरुध्द अपराध कांक 294/24 धारा 103(1) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना प्रारंभ की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील एवं SDOP सीतामउ निकितासिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सुवासरा कमलेश प्रजापति ने थाना स्तर पर टीम गठित कर अंध हत्या के अज्ञात आरोपीयो की गिरफ्तारी पर काम किया।

थाना सुवासरा की टीम के व्दारा प्रकरण से संबंधित एक एक कडी जोडते हुए तकनिकी एवं मनोवेज्ञानिक तरिके से अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतारसी की गई। प्रकरण मे लगातार संदेह होने पर साक्षियो से एवं घटना स्थल के आस पास के लोगो से पुछताछ की गई। सुवासरा पुलिस टीम के व्दारा प्रकरण की विवेचना लगातार करने पर कड़ी जोडते जोडते संदेही राजेन्द्रसिंह से सघनता से पुछताछ की गई जो राजेन्द्रसिंह के व्दारा मृतक निरजसिंह की पत्नि से अवैध संबंध होना स्वीकार किया गया तथा मृतक निरजसिंह व उसके परिवार को यह बात पता चलने पर राजेन्द्रसिंह का झगडा मृतक से होना बताया गया। इसी रंजिश को लेकर आरोपी राजेन्द्रसिंह ने मृतक निरजसिंह को उसके साथी की कार में बिठाकर मृतक निरजसिंह का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद राजेन्द्रसिंह ने मृतक निरजसिंह की लाश को पप्पुसिंह के खेत में फेंक दी थी।

प्रकरण में आरोपी राजेन्द्रसिंह पिता हरपालसिंह सौंधिया राजपुत उम्र 27 वर्ष निवासी तरनोद व प्रधानसिंह पिता बालुसिंह सौंधिया राजपुत उम्र 24 वर्ष निवासी निपानिया को सुवासरा पुलिस व्दारा गिरफ्तार कर लिया गया है तथा घटना में प्रयुक्त एक लाल रंग की बलेनो कार क्रमांक MP13 ZP 3262 को आरोपी प्रधानसिंह के कब्जे से जप्त कर लिया गया है। प्रकरण मे आरोपीयो से ओर भी पुछताछ के लिये पुलिस रिमाण्ड लिया है। •

 

निरिक्षक कमलेश प्रजापति थाना प्रभारी सुवासरा एवं सुवासरा पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।