आगे-आगे जुआरी पीछे-पीछे पुलिस, जुआ पकड़ते पुलिस की लाइव तस्वीर, वीडियो हुए वायरल

1047

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले में जुआ पकड़ने का LIVE वीडियो सामने आया है जहां इस वीडियो में पुलिस जुआड़ियों को पकड़ने दबे पांव जाते दिख रही है। जिसका वीडियो वायरल हुआ है।

जानकारी के मुताबिक मामला लवकुश नगर थाना क्षेत्र का है जहां थाना पुलिस को जुए के फड़ की सूचना मिलने पुलिस टीम पहुँची और जुआरियों को धर दबोचा।

●पुलिस दबे पांव का वीडियो वायरल..

इस मामले के LIVE वीडियो भी सामने आये हैं जहां पुलिस शिकारी अंदाज में दबे पांव पहुंची जिसका जुआरियों को पता नहीं चला और वह ज़ब जुआरियों के बहुत करीब पहुंच गई तब कहीं जाकर जुआरियों को पता चल सका जिससे हड़कंप मच गया और जुआरी यहां वहां भागने लगे जिसमें से पुलिस ने कुछ जुआरियों को पकड़ लिया है।

●तीन जुआरी पकड़े गए, बाकी भाग गये..

मामले में लवकुशनगर थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि उक्त जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सतेंद्र, उपनिरीक्षक नरेंद्र, आरक्षक- रमाकांत, अवनीश, माताबदल और पुलिस टीम थी।

उक्त छापामारी में तीन जुआ के आरोपी दिलीप, अर्जुन और विकास नाम के लोग पकड़े गए थे, बाकी भागने में सफल हो गए हैं। पकड़े गये इन तीनों पर 13-जुआ एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही करते हुए थाने से जमानत दे दी गई है।

देखिये वीडियो-