शिवपुरी जिले के BJP विधायक के भाई को पुलिस ने दिया टका सा जवाब ,फांसी लगवा देना, गाड़ी देने घर नहीं आएंगे हम ,जानिये क्या है मामला !

136

शिवपुरी जिले के BJP विधायक के भाई को पुलिस ने दिया टका सा जवाब ,फांसी लगवा देना, गाड़ी देने घर नहीं आएंगे हम !

विधायक के भाई ने चालान काटने से रोका ,रौब दिखाया तो पुलिस ने छीन ली चाबी

शिवपुरी :मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के करेरा से भाजपा विधायक रमेश खटीक के शिक्षक भाई भागचंद खटीक का पुलिस से विवाद सामने आया है.करैरा से बीजेपी विधायक रमेश खटीक के भाई भागचंद्र और पुलिसकर्मियों के बीच सड़क पर ही काफी समय तक गरमा-गरम बहस होती रही. फिर धक्कामुक्की होने लगी.किसी शख्स ने वीडियो बना लिया और फिर इसे सोशल मीडिया शेयर कर दिया.

नरवर के शासकीय स्कूल में पदस्थ भागचंद खटीक की बाइक को थाने के सामने चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोका. आरोप है कि पुलिसकर्मी द्वारा बाइक की चाबी निकालने पर विवाद बढ़ गया. इस दौरान शिक्षक ने पुलिस को अकड़ दिखाते हुए कहा, “गाड़ी तो तुम घर देने आओगे,” जिस पर पुलिसकर्मी ने जवाब दिया कि चाहे फांसी लगवा देना, लेकिन गाड़ी घर देने नहीं आएंगे. बहस के दौरान एक पुलिसकर्मी वर्दी उतारता भी दिखा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहनने पर एक बाइक को रोक दी… पुलिसकर्मियों ने जब विधायक के भाई से चालान काट रहे प्रधान आरक्षक से बात करने के लिए कहा तो वो भड़क गए. इसी बीच पुलिसकर्मी परमाल कुशवाह ने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली और थाने की ओर बढ़ने लगे. इससे नाराज शिक्षक भागचंद्र खटीक ने अपनी बाइक खड़ी कर दी और बाइक की चाबी निकालने के नियमों को लेकर काफी देर तक पुलिसकर्मियों से बहस करते रहे. वहीं चाबी निकालने वाले पुलिसकर्मी को रोककर उनसे धक्का-मुक्की की.

इतना ही नहीं उन्होंने पुलिसकर्मी से कहा अब तू ही मेरे घर तक बाइक छोड़ने जाएगा. इस पर पुलिसकर्मी भड़क गया. उसने कहा- वर्दी भी उतरवा दो तो बाइक घर लेकर नहीं आऊंगा.