24 घंटे में पुलिस को मिली दूसरी सफलता, स्मैक के साथ 1 युवक और पकड़ाया! 

603

24 घंटे में पुलिस को मिली दूसरी सफलता, स्मैक के साथ 1 युवक और पकड़ाया! 

 

Ratlam : जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, इसी कड़ी में बीते 24 घंटे में नशीले पदार्थों की स्मगलिंग करने वाले 2 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े।

 

शहर के स्टेशन रोड थाना पुलिस को मुखबिर से मिली सुचना पर दोपहर में रेल्वे पटरी के किनारे होते हुए भक्तन की बावड़ी की और से आरोपी भुरा उर्फ भुरू उर्फ मोईनुद्दीन पिता मोहम्मद हुसैन 21 निवासी पिंजरा पोल हाथीखाना झोपड़पट्टी को 10 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

 

आरोपी से पकड़ी गई स्मैक की किमत 30 हजार रुपए हैं। आरोपी के विरुद्ध थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक 286/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक भुवानीराम वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उपनिरीक्षक अमित शर्मा, प्रेम सिंह हटीला, राजु अमलियार, मनीष यादव, अभिषेक पाठक, राहुल मारू, राजेश परिहार, विशाल सेन, दिनेश धनगर, पवन मेहता, विपुल भावसार की भूमिका रहीं।