Ujjain News: पुलिस को मिली सफलता- कंगन चोरी करने वाली शातिर महिलाओ को लिया गिरफ्त में

ग्राहक बनकर जाती थी दुकान पर और कर देती थी हाथ साफ

1438

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा चोरी/लूट/डकैती जैसे संपत्ति संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु एवम् शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु विशेष रुप से निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. इंद्रजीत बाकलवार द्वारा श्रीराम ज्वेलर्स फीगंज से कंगन चोरी करने वाली दो महिलाओं को कानपुर (यूपी) से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
थाना माधवनगर पर फरियादी ने रिपोर्ट किया की दिनांक 06.07.22 को श्रीराम ज्वेलर्स फ्रीगंज पर दो महिलायें आभूषण देखने के बहाने दुकान पर आयी और काफी चतुराई सोने के 02 कंगन चोरी कर लिये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना माधवनगर पर अपराध क्रमांक 377/22 धारा 380 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवचेना में लिया गया ।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए गए एवम् दोनो आरोपीया की पतारसी हेतु आस–पास के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज चैक किए गए। एवम् अन्य दुकानों पर व क्षेत्रांगत रहवासियों से पूछताछ भी की गई। मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पर थाना माधवनगर की टीम कानपुर रवाना हुई जहां सफलता प्राप्त हुई दोनो आरोपीयों को आज कानपुर से हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तारशुदा दोनो आरोपिया द्वारा पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया एवं चुराये गये कंगन गायत्री ज्वेलर्स कानपुर को बेचना बताया है। ज्वेलर्स शॉप के संचालक एवं पतारसी हेतु आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जायेगा।

गिरफ्तारशुदा आरोपीया से शहर में हुई अन्य वारदातो के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जिसके पश्चात माननीय न्यायालय उज्जैन लय के समक्ष पेश किया जाएगा।

आरोपीया का अपराधिक रिकॉर्ड
उक्त गिरफ्तार शुदा दोनो आरोपीया के विरुद्ध पूर्व में जिला सतना, कोटा (राजस्थान) में भी कई बार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के अपराध पंजीबद्ध है।

सराहनीय भूमिका
अनुभाग नगर पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा थाना प्रभारी माधवनगर श्री मनीष लोधा सायबर सैल प्रभारी श्री प्रतीक यादव की संयुक्त टीम
उ.नि. एस. एस. मण्डलोई, उ.नि. प्रतीक यादव सायबर सेल, सउनि चंद्रभान सिंह थाना कोतवाली, प्र.आर. संदीप आर. पंकज, म.आर. जया, म.आर. रेखा की सराहनीय भूमिका है।