Police Inspector Line Attached : विधायक का मोबाइल अटेंड नहीं किया, थाना प्रभारी लाइन हाजिर!

7263

Police Inspector Line Attached : विधायक का मोबाइल अटेंड नहीं किया, थाना प्रभारी लाइन हाजिर!

 

Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम शहर की बिलपांक थाना प्रभारी प्रीति कटारे को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने लाइन अटैच कर दिया हैं। इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई ग्रामीण विधायक मथुरा लाल डामर की शिकायत के चलते हुई हैं। वजह यह है कि थाना प्रभारी कटारे विधायक डामर के काल अटेंड नहीं करती थी।

 

और इसके लिए विधायक मथुरा लाल डामर ने पिछले सप्ताह रतलाम आए प्रभारी मंत्री डॉ विजय शाह से शिकायत की गई थी। उन्होंने इसके बाद भोपाल जाकर सीएम डॉ मोहन यादव से भी इस मामले की शिकायत की थी। सूत्र बताते हैं कि सीएम हाउस से मिले निर्देश पर रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने थाना प्रभारी प्रीति कटारे को लाइन अटैच किया है।