पुलिस की जांच शंका के घेरे में, खेल सामग्री घोटाले के आरोपी करवा रहे अग्रिम जमानत!

878

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

झाबुआ:आदिवासी छात्रों को दी जाने वाली खेल सामग्री घोटाले में जांच के दायरे मे आए व्यापारियों से पुलिस की पूछताछ और जांच कैसी चल रही है, इसका इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, एक व्यापारी कि न्यायालय से अग्रिम जमानत हो चुकी है। दो अन्य व्यापारियों ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन कर दिए है।

न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, जिला झाबुआ की कोर्ट ने आवेदक लोकेन्द्र कटकानी पिता बसंतीलाल कटकानी निवासी-नारेला रोड, बामनिया के आवेदन पर अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार कर ली। दो व्यापारियों ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगा दी है। जिले के बहुचर्चित खेल सामग्री घोटाले मे शामिल व्यापारियों ओर उनकी फर्म के नाम से प्रशासन ने अगल-अलग थानों मे एफआईआर दर्ज करवाई थी। पुलिस अधीक्षक आशुोष गुप्ता ने दो दिन पूर्व कहा था कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Also Read: रैगिंग के दोषी आरोपियों को नहीं छोड़ा जाए, मुख्यमंत्री चौहान ने जांच के निर्देश दिए 

एफआईआर दर्ज होने के बाद अभी तक किसी की गिरफतारी तो नहीं हुई, बल्कि इसके पहले की, पुलिस व्यापारियों के खिलाफ कोई बडी कार्रवाही करे, व्यापारी अग्रिम जमानत करवाने मे जुट गए। मामले मे पुलिस के जांच अधिकारी की भूमिका पर संदेह हो रहा है। माना जा रहा है कि राजनीतिक दबाव से जांच को प्रभावित किए जाने का प्रयास हो रहा है। जांच से पहले पुलिस ने व्यापारियों को इतना समय दे दिया कि वे अपनी अग्रिम जमानत करवा लें,उसके बाद पुलिस जांच मे जुटेगी!