मासूम का अपहरण करने वाली महिला की जानकारी जुटा रही पुलिस, कहीं कोई रैकेट तो नहीं कर रहा काम

187

 

मासूम का अपहरण करने वाली महिला की जानकारी जुटा रही पुलिस, कहीं कोई रैकेट तो नहीं कर रहा काम

भोपाल: शहर में भीख मंगवाने के मकसद से 2 साल के मासूम के अपहरण का मामला सामने आया है। मंगलवारा पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी महिला को ट्रेस कर मासूम को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आरोपी महिला भिखारी है, जो कई दिनों से बच्चे की रेकी कर रही थी। पुलिस को शक है शहर में पूरा गिरोह है, जो इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा है। आरोपी महिला की पहचान शायदा बी निवासी श्यामला हिल्स के रूप में हुई है। पुलिस उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस महिला के संबंध में पूछताछ कर रही है, ताकि उसके संबंध में और जानकारी मिल सके। पुलिस को आशंका है कि महिला किसी बच्चा चोर गिरोह की सदस्य है। ऐसे में उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि और मामले भी सामने आ सकें।

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि अपहरण 22 नवंबर की दोपहर करीब 12 बजे हुआ था। 23 नवंबर की रात 11 बजे थाने आई बच्चे की मां ने पूरा घटनाक्रम बताया। इसके बाद दो टीम मासूम को तलाश में लगाई गई। एक टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। दूसरी टीम ने जहांगीराबाद और रेतघाट के आसपास तलाश किया। फुटेज में एक महिला बच्चे को ले जाती दिखी। आरोपी महिला 2 दिन से बच्चे की मां के साथ भीख मांग रही थी। इस बीच उसकी जान पहचान हो गई थी। इसी का फायदा उसने उठाया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है।