Police Lesson : बदमाशों से जूठन उठवाया, होटल में बर्तन मंजवाए और पोछा लगवाया

इससे पहले सलमान लाला को पीटते हुए सड़क पर जुलूस निकाला

1064
Police Lesson : बदमाशों से जूठन उठवाया, होटल में बर्तन मंजवाए और पोछा लगवाया

Police Lesson : बदमाशों से जूठन उठवाया, होटल में बर्तन मंजवाए और पोछा लगवाया

Indore : पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद इंदौर गुंडों की शामत आ गई। पुलिस अब उनकी उन्हीं इलाकों में हेकड़ी निकाल रही है, जहाँ वे बदमाशी करते थे। पिछले दिनों पुलिस ने कुख्‍यात अपराधी सलमान लाला को गिरफ्तार कर शहर की सड़कों पर जुलूस निकाला। पुलिस ने इसके बाद होटल में तोड़फोड़ करने वालों को भी सबक सिखाया और उनसे उसी होटल में बर्तन मंजवाए और जूठन उठवाया।

जबकि, सलमान को जुलूस के दौरान उठक-बैठक लगवाई और सलमान से बुलवाया ‘अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है।’ वहीं इस जुलूस के माध्यम से शहर में जो भी अपराधी अपराध कर रहे है उन्हें सबक सिखाया जाए इसी के लिए बदमाश का जुलूस निकाला गया है। इंदौर के एमवाय अस्पताल परिसर में पिछले दिनों एंबुलेंस खड़ी करने की बात पर गोली चलने की वारदात हुई थी। इसमें एंबुलेंस संचालक सद्दाम पर शहर का कुख्यात बदमाश सलमान लाला ने गोली मारकर घायल कर दिया था।

पुलिस सख्ती का ये नया अंदाज है। पुलिस ने बदमाशों को सबक सिखाने का अनोखा तरीका अपनाया। दो दिन पहले बदमाशों ने जिस होटल में हंगामा मचाया था, पुलिस ने बदमाशों से उसी होटल में खाने की टेबल पर पोछा लगवाया, उनसे जूठन उठवाई, यहां तक की बदमाशों से बर्तन तक धुलवाए, ताकि वे आगे से इस प्रकार की हरकत नहीं करें।

Police Lesson : बदमाशों से जूठन उठवाया, होटल में बर्तन मंजवाए और पोछा लगवाया

खजराना क्षेत्र में स्थित एक होटल में कुछ बदमाशों ने ठंडी रोटी खिलाने की बात को लेकर जमकर हंगामा कर दिया था। पुलिस ने सोमवार रात को उसी होटल में उनसे सफाई कराते हुए सबक सिखाया। इन बदमाशों ने पहले भी हंगामा किया और चाकू लहराते हुए उत्पात मचाया था। ऐसे में पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़कर उनका जुलूस निकाला, फिर उसी होटल में उन्हें जमकर सबक सिखाया।

खजराना क्षेत्र की जमजम चौराहे स्थित ‘खाना खजाना’ होटल में रफीक परदेशी उर्फ पाउडर और तीन बदमाशों ने मिलकर वहीं पर खाना खाया, जिसमें बदमाश के बेटे छोटू उर्फ फरीद और आसिफ के साथ एक नाबालिग भी साथ में था। इन्होंने ठंडी रोटी की बात को लेकर हंगामा किया। इस मामले में प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस ने बदमाशों को धर दबोचा और उनका जुलूस निकालते हुए उसी होटल में ले जाकर बदमाशों से जूठन उठवाई और सफाई करवाई। चारों ने चाकू लेकर पूरे होटल में हंगामा मचाया था। मामले में खजराना पुलिस ने होटल संचालक की शिकायत पर केस दर्ज किया था। थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि बदमाशों को पकड़कर उन्हें होटल तक पैदल ले जाया गया, वहीं पर उन्हें सबक सिखाया है। उम्मीद है वे ऐसी घटना दोबारा नहीं करेंगे।