police memorial day: जीवन की परवाह नहीं करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

1009

 

police memorial day : जीवन की परवाह नहीं करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि

रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: पुलिस विभाग ने उन पुलिसकर्मियों को श्रद्धां-सुमन अर्पित किए जिन्होंने अपने जीवन की परवाह नहीं करते हुए अपराधियों से जुझते-जुझते अपने प्राण त्याग कर अपने दायित्वों को पूर्ण किया ऐसे देश के वीर सपूतों को रतलाम पुलिस विभाग ने परेड के माध्यम से उनके शोर्य को नमन किया।

हां हम बात कर रहे हैं पुलिस विभाग की जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उन पुलिसकर्मियों को याद किया जिन्होंने अपने कर्तव्यों के प्रति वफादारी निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

आज का दिन स्मृति दिवस (police memorial day)के रूप में मनाता है पुलिस विभाग

पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित करने का यह सिलसिला प्रतिवर्ष 21अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन में इस अवसर पर पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया,जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उनके शौर्य को सलाम किया गया।

इन वरिष्ठ अधिकारीगण की उपस्थिति में मनाया शोर्य दिवस

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार गुप्ता,जिला कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम,जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार एवं डॉ.इंद्रजीत बाकलवार,जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े,एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत एवं पुलिसकर्मी तथा शहीदों के परिजन मौजूद थे।

Also Read:PM’s Address To The Nation :100 करोड़ वैक्सीन डोज सिर्फ आंकड़ा नहीं, देश के सामर्थ्य का प्रतिबिम्ब है

police memorial day
police memorial day

एसपी गौरव तिवारी ने किया वाचन
सर्वप्रथम जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी को पाल बेरर पार्टी द्वारा शहीदों के नाम रोल सूची सौंपी गई,जिसका वाचन श्री तिवारी ने किया।नाम वाचन पश्चात पाल बेरर पार्टी द्वारा शहीदों के नाम वाली सूची शहीद स्मारक पर रखी गई तथा पूरी परेड द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

एसपी गौरव तिवारी

उपस्थित अतिथियों द्वारा पुष्प चक्र एवं पुष्प मालाओं द्वारा शहीद स्मारक के सम्मुख शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात परेड द्वारा शहीदों को सलामी दी गई तथा शोक शस्त्र के साथ शहीदों को नमन किया गया।

Also Read:  PM मोदी 15 नवंबर को भोपाल आयेंगे, जानिए किस कार्यक्रम में होंगे शामिल 

इनका हुआ सम्मान

शहीद पुलिस स्मृति दिवस के तहत रतलाम जिले के शहीदों के उपस्थित परिजनों का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। कंजर मुठभेड़ के दौरान जावरा-खाचरोद रोड पर गोली लगने से 23 नवंबर 1980 को शहीद हुए प्रधान आरक्षक श्री रामराज सिंह पिता श्री दूगड़ सिंह, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में आतंकी हमले में 7 जनवरी 2013 को शहीद हुए श्री चंपालाल मालवीय,थाना बरखेड़ा में ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में 15 सितंबर 2020 को शहीद हुए सहायक उप निरीक्षक गोवर्धन सोलंकी एवं थाना बरखेड़ा में ड्यूटी के दौरान हुई दुर्घटना में 2 जुलाई 2021 को शहीद हुए प्रधान आरक्षक श्री रामप्रकाश चौधरी के परिजनों को शॉल, श्रीफल से सम्मानित किया गया।

Foreign Policy: हमारी दो नई पहल 

इस दौरान कोविड महामारी के प्रकोप से सहायक उपनिरीक्षक श्री सुरेंद्र चौधरी का अवसान होने पर उनके परिजन को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी,कर्मचारी, गणमान्यजन मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया।