Police nab temple thieves : मन्दिरों में चोरी करने वाले 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों ने अन्य 5 मंदिरों पर चोरी कर लाखों रुपए के माल पर किया था हाथ साफ!

देखिए पकड़े गए चोरों के अपराध की फेहरिस्त!

650

Police nab temple thieves : मन्दिरों में चोरी करने वाले 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, आरोपियों ने अन्य 5 मंदिरों पर चोरी कर लाखों रुपए के माल पर किया था हाथ साफ!

Ratlam : जिले के जावरा क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र थाना पर 5 अक्टूबर 24 को भेरुलाल (45) पिता भगतराम शर्मा निवासी ग्राम रेवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, मैं नवरात्री का समय होने से रात्री में 12 बजे पूजा-अर्चना कर मंदीर का दरवाजा बंद कर ताला लगाकर अपने घर पर आ गया था। सुबह पोने 5 बजे मेरे घर पर मोहल्ले के रहवासी कन्हैयालाल पाटीदार ने मुझे आवाज लगाकर जगाया था और बोला था कि अम्बे माता मंदीर के गेट के ताले टुटे हुए हैं।

 

सुनकर मैं घबराकर आनन-फानन मंदिर में जाकर देखा तो अम्बे माता मुर्ति से चांदी का मुकुट, चांदी का हार, सोने के एक जोड टाप्स, चांदी के पायजेब, सोने का हार तथा सोने की नथ गायब थे जिन्हें कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। इस तरह मंदिर से कुल सोने के 4 तोला एवं 2 किलो 700 ग्राम चांदी के आभुषण चुरा कर ले गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर ओद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 587/05.10.24 धारा 305(A),331(4)बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

एसपी अमित कुमार के निर्देश पर टीम गठित की गई और टीम द्वारा अज्ञात आरोपी व चोरी गए माताजी के चांदी-सोने के आभूषण की तलाश और घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज, सायबर सेल की मदद और साक्ष्य एवं संदिग्धों की फोटो के आधार पर गांव-गांव में अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई।पुलिस को तलाश के दौरान नाहरगढ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए चोरों की जावरा की हुई चोरी में आरोपीगणों की संलिप्तता पाई जाने की आशंका पर थाना नाहरगढ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए आरोपी अशोक (48) पिता कंवरलाल बाछडा निवासी ग्राम खुटी थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर, दीपक (32) उर्फ माधु पिता कचरुलाल मालवीय जाति बाछडा निवासी ग्राम काल्याखेडी थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर, विकास (21) पिता कचरुलाल बाछडा निवासी ग्राम काल्याखेडी थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर को पुलिस ने फार्मल गिरफ्तार कर पुछताछ की तो आरोपी अशोक बाछडा ने अपने साथी दीपक, विकास बाछडा के साथ मिलकर ग्राम रेवास में अम्बे माता मन्दिर पर चोरी करना कबूला।

 

पकड़े गए आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर रतलाम जिले के थाना बडावदा, थाना पिपलोदा, थाना नामली सहित अन्य 5 मंदिरों से चोरी करना कबूला जो संबंधित थाने को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित किया गया जिसने निम्न थाने के अपराध मे संलिप्तता होना पाई गई।

 

चोरों ने जावरा के औद्योगिक क्षेत्र के अम्बे माता मन्दिर से चोरी के अपराध में अपराध क्रमांक 587/ 05.10. 24 धारा 305 (A), 331(4) बीएनएस, थाना पिपलौदा के जैन मन्दिर से चोरी अपराध क्रमांक 328/2024 धारा 341(4), 305 बीएनएस थाना नामली के बालाजी मन्दिर से चोरी अपराध क्रमांक 465/2024 धारा 341(4),305 बीएनएस, थाना बडावदा में अम्बा माता मन्दिर से चोरी अपराध क्रमांक 342/2024 धारा 341(4),305 बीएनएस, थाना बडावदा पर बाबा फरीद दरगाह से चोरी अपराध क्रमांक 315/2024 धारा, 305 बीएनएस में अपराध दर्ज हैं।

आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक मुनेंद्र गौतम, उपनिरीक्षक विजय सिंह बामनिया, लक्ष्मीचंद पटेल, दिलीप शर्मा, महेन्द्र सिंह, दीपराज, अर्जून चंदेल, मनीष पाटीदार, अभिजित सिंह तोमर व आरक्षक विपुल भावसार सायबर सेल की भूमिका रहीं।

देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं एसपी अमित कुमार!