

Police-Naxlites Encounter: 3 नक्सली मारे गए, 25 लाख का ईनामी माओवादी DKSZCM सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली भी मारा गया
विनोद काशिव की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा. जिले के गीदम थाना क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने तीन पुरुष नक्सलियों को मार गिराया. तीनों के शव बरामद कर कर लिए गए हैं.
घटना स्थल से INSAS राइफल, 303 राइफल समेत अन्य हथियार और गोला बारूद भी जब्त किया गया है. इस मुठभेड़ में 25 लाख के ईनामी माओवादी DKSZCM सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली भी मारा गया. बता दें कि बस्तर रेंज में इस साल अब तक विभिन्न मुठभेड़ों में 100 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं.
एसपी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर एक माओवादी की पहचान DKSZCM (Dandakarnya Special Zonal Committee Member) सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली (25 लाख ईनामी) निवासी वारंगल जिला तेलंगाना के रूप में हुई है. अन्य दो माओवादियों की पहचान की जा रही है.
मुठभेड़ स्थल से इंसास राइफल, 303 राइफल,12 बोर राइफल और अन्य विस्फोटक सामग्री समेत दैनिक उपयोग की वस्तुएं मौके से बरामद किए गए हैं.
पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग जारी है. विस्तृत जानकारी सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद दी जाएगी.