यौन शोषण मामले में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास को पुलिस का नोटिस
बेंगलुरु: असम पुलिस ने भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी को दिसपुर पुलिस स्टेशन में 2 मई को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर वह उपस्थित नहीं होंगे तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया जाएगा।
बताया गया है कि कांग्रेस से निलंबित नेता अंगकिता दत्ता द्वारा की गई हैरेसमेंट शिकायत के संबंध में जो FIR दर्ज की गई है, उसको लेकर यह नोटिस जारी किया गया है।
हम आरोपी बी. वी. श्रीनीवास के घर नोटिस देने आए थे। क्योंकि घर पर कोई मौजूद नहीं था इसलिए हमने नोटिस उनके ज्ञात घर के बाहर चस्पा कर दिया है और एक नोटिस उनके मूल स्थान भी भेजा है। FIR के मुताबिक, आरोपी पिछले 6 महिने से पीड़ित को प्रताड़ित, दुर्व्यवहार और यौन शोषण कर रहा था:… pic.twitter.com/C10sYEdc8G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2023
इस संबंध में गुवाहाटी के संयुक्त आयुक्त प्रतीक विजय कुमार के अनुसार हम बेंगलुरु में आरोपी श्रीनिवास के घर नोटिस देने आए थे। क्योंकि घर पर कोई मौजूद नहीं था इसलिए हमने नोटिस उनके ज्ञात घर के बाहर चस्पा कर दिया है। FIR के मुताबिक आरोपी पिछले 6 महीने से पीड़ित को प्रताड़ित, दुर्व्यवहार और यौन शोषण कर रहा था।
प्रतीक कुमार के अनुसार हमने उनको नोटिस दे दिया है और उनको जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए समय दिया है। जब वह आएंगे तब उनका बयान दर्ज करेंगे और अन्य विवरण की जानकारी लेंगे जो जांच में मदद करेगी। हमने सारी कानून प्रक्रिया का पालन किया है। हमने कर्नाटक पुलिस को पहले ही बता दिया था।