फिल्म ताला-एक अधूरी ख्वाहिश का मुहूर्त पुलिस अधिकारी प्रशांत चौबे ने किया

1239

फिल्म ताला-एक अधूरी ख्वाहिश का मुहूर्त पुलिस अधिकारी प्रशांत चौबे ने किया

Ratlam/Mumbai : निर्माता निर्देशक राजा ठाकुर ने रतलाम में जन्म जरूर लिया लेकिन उनकी काबिलियत ने उन्हें वालीवुड तक पंहुचा दिया है।राजा ठाकुर द्वारा फिल्माई 2 फिल्मों के सफल होने पर उनका अगला प्रयास 2 फिल्मों को फिल्माने पर चल रहा हैं।उनकी फिल्म के सफल होने के लिए मैं शुभकामना देता हूं कि यह फिल्म भी सफल हो।यह बात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रशांत चौबे (पीटीएस,उज्जैन) ने कहीं।पिछले दिनों वह उज्जैन में चल रही फिल्म ‘ताला एक अधूरी ख्वाहिश’ के मूहूर्त अवसर पर शहर की होटल गौरीसन में शूटिंग देखने पंहुचे थे।बता दें कि फिल्म ताला एक अधूरी ख्वाहिश की शूटिंग उज्जैन में 2 सितंबर से 8 सितंबर तक चली हैं।

IMG 20230915 WA0023

फिल्म में शूटिंग करने के लिए गौरीसन होटल में विख्यात TV कलाकार शौर्य सक्सेना,शिखा भारती,आकाश यादव, निर्भय पांडे,स्वीटी,अनीता ओझा थे।तथा मुंबई से शूटिंग के लिए आए विख्यात कलाकार हेमंत व्यास,विनोद गांधी का अहम किरदार हैं।

IMG 20230915 WA0024

सह-कलाकार आराध्या कटारिया,अनन्या कटारिया,आदित्य सोलंकी हैं।म्यूजिक डायरेक्टर रामशंकर,अंकित सिंहा, अनिल शर्मा,हैप्पी श्रीवास्तव,हर्ष कनौजिया, असली एमजे हैं,फिल्म के गीतकार फेस रतलामी, भूपेंद्र तोमर,सुनील गुप्ता हैं।गायक कलाकार देवराज सागर जानवी, प्रदीप पंवार हैं वहीं फिल्म ताला एक हॉरर सस्पेंस फिल्म हैं।रतलाम के फिल्म बनाने वालों में यह पहली फिल्म होगी जो रेड ड्रैगन पर शूट होगी।फिल्म के निर्माता निर्देशक राजा ठाकुर हैं।जिनके द्वारा अभी तक फिल्माई फिल्म मेरी शान हैं वर्दी और हरिया पूर्व में रिलीज हो चुकी हैं।

और फिल्म टुकड़े-टुकड़े इश्क और ताला पर फिलहाल काम चल रहा हैं।फिल्म में कहानी-संवाद प्रियंका कटारिया के हैं।