Police Officer Suspended: सहायक पुलिस आयुक्त पराग खरे सस्पेंड

1044
Nurse Suspend

Police Officer Suspended: सहायक पुलिस आयुक्त पराग खरे सस्पेंड

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर भोपाल के सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पराग खरे को निलंबित कर दिया है।

IMG 20230212 WA0059

इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि बृजवासी भोजनालय भोपाल में किराया भुगतान प्राप्त करने हेतु खरे द्वारा दबाव बनाया गया था।

इस संबंध में आवेदक अंकित वाजपेई निवासी 45 लाला लाजपत राय नगर अशोका गार्डन भोपाल के साथ अभद्र व्यवहार करने और गंभीर का चरण तथा अपने पदीय कर्तव्यों का उल्लंघन करने के कारण खरे को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस मुख्यालय भोपाल निर्धारित किया गया है। उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।